IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) ने प्लेऑफ का टिकट तो कटा लिया है। लेकिन अब उनकी नजरें टॉप-2 में एंट्री पर टिकी हैं। इसी बीच टीम के लिए एक पॉजिटिव अपडेट आया है। ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज़ गेंदबाज़ जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) भारत लौट आए हैं। वो आरसीबी टीम के साथ दोबारा जुड़ चुके हैं।
IPL 2025 में RCB टीम में Josh Hazlewood की वापसी
आठ मई को हेजलवुड(Josh Hazlewood) टूर्नामेंट रुकने के बाद ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। जब सीज़न दोबारा शुरू हुआ तब तक उनकी वापसी को लेकर संशय बना हुआ था। लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों को भारत लौटने की छूट दे दी है।
इसी का फायदा उठाकर हेजलवुड वापस आ गए। उनकी वापसी RCB के लिए बड़ा बूस्ट मानी जा रही है क्योंकि वो अभी तक 10 मैचों में 18 विकेट झटक चुके हैं। साथ ही पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 में बने हुए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा से वो सिर्फ 4 विकेट पीछे हैं।
ये भी पढ़े:- IPL Playoff से पहले अयोध्या पहुंचे Virat Kohli, वाइफ अनुष्का ने भी राम लला के किए दर्शन
टिम डेविड की चोट से बढ़ी चिंता
हालांकि एक तरफ जहां हेजलवुड की वापसी से टीम को राहत मिली है। वहीं दूसरी तरफ टिम डेविड की फिटनेस ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है। हैदराबाद के खिलाफ पिछला मैच खेलते हुए डेविड को हैम्सट्रिंग में खिंचाव आ गया था। वो मैदान से बाहर चले गए और जब बल्लेबाज़ी करने आए तो साफ नजर आ रहा था कि वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं। उनकी आगे की उपलब्धता अब भी संदिग्ध है।
LSG से मुकाबला तय करेगी टॉप-2 की किस्मत
अब आरसीबी का अगला और लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से 27 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में पहुंचने के लिए ये मुकाबला करो या मरो जैसा साबित हो सकता है। जीत मिली तो टीम सीधे क्वालिफायर-1 खेलेगी। हार गई तो फिर लंबा रास्ता तय करना होगा।
फैंस को हेजलवुड से बड़ी उम्मीद
हेजलवुड की वापसी से बेंगलुरु फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। अब देखना ये है कि क्या वो अपनी धारदार गेंदबाज़ी से टीम को ट्रॉफी के और करीब ले जा पाएंगे या नहीं।