फिल्म ‘जॉली एलएलबी'(Jolly LLB) को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। फिल्म के पहले पार्ट में अभिनेता अरशद वारसी मुख्य भूमिका में थे। जिसके बाद ‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय कुमार नजर आए। दोनों फिल्मों की सफलता के बाद मेकर्स ने फिल्म के तीसरे पार्ट की घोषणा की थी। फिल्म की शूटिंग के समय भी सेट से कई वीडियोज और फोटोज वायरल हुई थी। इसी बीच खबर आ रही हैं कि फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है।

फिल्म के तीसरे पार्ट की शूटिंग हुई खत्म
फिल्म के तीसरे पार्ट यानी Jolly LLB 3 में अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ऐसे में इस तीसरे पार्ट की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म को डायरेक्टर सुभाष कपूर ने डायरेक्ट की है। फिल्म की शूटिंग खत्म होने की जानकारी एक्स पर एक वीडियो से मिली। टीम आखिरी शॉट मार्टिनी शॉट का जश्न एक साथ मनाती हुई नजर आई। इस वीडियो में शूटिंग पूरी होने पर चीयर करते दिखाई दिए।
शूटिंग खत्म होने पर मना जश्न
बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर एक फैन क्लब ने डाला है। इस वीडियो पर कैप्शन लिखा है, फिल्म के तीसरे पार्ट की शूटिंग खत्म हो गई है। स्क्रिप्ट से लेकर स्क्रीन तक का ये रोमांचक सफर रहा। बता दें कि इस वीडियों में डायरेक्टर भी क्रू मेंबर्स के साथ गले लगते औऱ चीयर करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। जल्द ही फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन फेज शुरू होगा।
अक्षय और अरशद पहली बार एक साथ आएंगे नजर
बता दें कि फिल्म के दोनों पार्ट को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। फिल्म में कोर्ट रूम ड्रामा और तीखी सामाजिक टिप्पणी लोगों को काफी पसंद आई। ऐसे में अब फैंस फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस पार्ट में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। इस फिल्म से पहली बाद दोनों अभिनेता एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। दोनों फिल्म में जगदीश उर्फ जॉली के किरदार में नजर आएंगे।