आज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी(Anant Radhika Wedding) होने जा रही है। ऐसे में देश-विदेश से मेहमान इस बिग फेट वेडिंग में शामिल होने आ रहे हैं। ऐसे में WWE चैंपियन और फेमस एक्टर जॉन सीना(John Cena) भी अनंत अंबानी की शादी में शिरकत करने के लिए मुंबई पहुंत चुके है। ऐसे में रेसलर का वीडियो सोशल मीडिया पर काकी वायरल हो रहा है।
John Cena पहुंचे मुंबई
बिजनेसमैन अनंत अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी आज मुंबई में राधिका मर्चेंट से शादी करने जा रहे हैं। ऐसे में इस शादी में कई बड़ी हस्तियों को निमत्रण पत्र दिया गया है। ऐसे में आज एक्टर जॉन सीना(John Cena) को पैपराजी ने मुंबई में स्पाट किया। बता दें कि वो इस वेडिंग का हिस्सा बनने के लिए इंडिया आए है। ऐसे में पूरे सोशल मीडिया पर उनके मुंबई पहुंचने की तस्वीरें और फोटोज वायरल हो रही हैं। बता दें कि शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हो रही है।
हॉलीवुड के ये दिग्गज भी होंगे मौजूद
हाल ही में ग्लोबल स्टार जस्टिन बीबर ने अनंत और राधिका के संगीत समारोह में जलवा बिखेरा था। ऐसे में शादी में भी कई अंतर्राष्ट्रीय मेहमानों को न्योता दिया गया है। जिसमें किम कार्दशियन और उनकी बहन क्लो कार्दशियन, जॉन सीना पहले ही मुंबई पहुंच चुके है। इसे अलावा माइक टायसन, कैलम डाउन हिटमेकर रेमा , जीन-क्लाउड वैन डैमआदि को भी आमंत्रित किया गया है। तो वहीं बीते दिन प्रियंका चोपड़ा भी पति निक जोनस के साथ मुंबई आईं ।