हल्द्वानी में तीन दिवसीय जोहार महोत्सव की धूम मची है। महोत्सव का आनंद लेने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। शनिवार को महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांधा। शनिवार को जोहार महोत्सव में शामिल होने के लिए हल्द्वानी विधायक सुमित् हृदयेश भी पहुंचे।
हल्द्वानी में जोहार महोत्सव की धूम
हल्द्वानी में तीन दिवसीय जोहार महोत्सव का आनंद लेने लोग पहुंच रहे हैं। मूल रूप से भारत चीन सीमा पर रहने वाले रं और शौका समाज के लोग हर साल हल्द्वानी में जोहार महोत्सव का आयोजन करते हैं। इस महोत्सव में पिथौरागढ़ चीन बॉर्डर के दारमा, व्यास और चौंदास वैली के लोग लोक कला संस्कृति और हस्तकला के साथ ही पारंपरिक व्यंजन को साझा करने के लिए इस महोत्सव का आयोजन करते हैं।

सांस्कृतिक विरासत को भी आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना है लक्ष्य
जोहार महोत्सव में रं समाज और शौका समाज के लोग अपनी वेशभूषा और सांस्कृतिक विरासत को भी आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए बड़े ही नायाब तरीके से इस भव्य आयोजन के माध्यम से जागरुक करते हैं। पर्वतीय क्षेत्र के उत्पादन और पहनावे के लिए इस्तेमाल होने वाले हस्तकला के वस्त्र भी यहां महोत्सव में उपलब्ध रहते हैं। इन्हीं सब का आनंद लेने के लिए हल्द्वानी सहित पूरे प्रदेश के बॉर्डर एरिया के लोग भी इस महोत्सव में शिरकत करते हैं।

हल्द्वानी विधायक भी पहुंचे जोहार महोत्सव में
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने भी जोहार महोत्सव में पहुंचे। उन्होंने जोहार समाज के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा की ये लोग सीमा के प्रहरी है और भारत के इतिहास में इनका बहुत बड़ा योगदान है। आज जोहार समाज के लोग हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं।