International News : अमेरिका में राष्ट्रपति Joe Biden ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को लेकर किया बड़ा ऐलान, पढ़ें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अमेरिका में राष्ट्रपति Joe Biden ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को लेकर किया बड़ा ऐलान, पढ़ें यहां

Renu Upreti
2 Min Read
Joe Biden made a big announcement regarding Kamala Harris

5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने है, लेकिन चुनाव से चार महीने पहले ही अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन रेस से बाहर हो गए हैं। जो बाइडेन के स्वास्थ्य को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं, वहीं विपक्षी पार्टी रिपब्लिकन भी उनकी सेहत को लेकर उन पर निशाना साध रही थी। फिलहाल बाइडेन कोविड-19 से संक्रमित हैं और आइसोलेशन में हैं। वहीं रविवार को जो बाइडेन ने बड़ा ऐलान किया है।

Joe Biden ने किया बड़ा ऐलान

जो बाइडेन ने बड़ा ऐलान कर देश की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए समर्थन दिया है। बाइडेन के समर्तन करने के बाद कमला हैरिस ने राष्ट्रपति बाइडेन का आभार जताया है। उन्होनें कहा कि, मैं पूरी कोशिश करूंगी कि पार्टी मुझे ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाएं। साथ ही कमला हैरिस ने कहा, मैं विपक्षी डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगी।

तभी बन पाएगी कमला हैरिस उम्मीदवार

बता दें कि कमला हैरिस तभी उम्मीदवार बन सकती है जब शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के दौरान पार्टी नेता उन के नाम पर राजी हो। हालांकि, डेमोक्रोटिक नेशनल कमेटी के अध्यक्ष जैमे हैरिसन ने एक बयान में कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी “एक ऐसे उम्मीदवार को चुनेगी जो नवंबर में डोनाल्ड ट्रम्प को हरा सके।

कौन है कमला हैरिस?

कमला हैरिस 59 साल की अमेरिका की पहली महिला उप राष्ट्रपति हैं। इसके साथ ही वो उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली अश्वेत और अफ्रीका- भारतीय मूल की महिला हैं। साल 2016 में, कमला हैरिस तत्कालीन राष्ट्रपति ओबामा और तत्कालीन उपराष्ट्रपति बाइडेन के समर्थन से अमेरिकी सीनेट की रेस में उतरी थीं जिसमें उन्होनें जीत हासिल की थीं। साल 2019 में भी कमला हैरिस राष्ट्रपति उम्मीदवारी के लिए आगे आई थी, लेकिन फिर वो रेस से बाहर हो गई थी। साल 2020 में उनको देश की पहली महिला उप – राष्ट्रपति के रूप में चुना गया था।

Share This Article