National : 'जो राम को लाए है' गीत के गायक मित्तल का यूटर्न, कहा सनातनियों को चुनेंगे, नहीं होंगे कांग्रेस में शामिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘जो राम को लाए है’ गीत के गायक मित्तल का यूटर्न, कहा सनातनियों को चुनेंगे, नहीं होंगे कांग्रेस में शामिल

Renu Upreti
1 Min Read
Singer Mittal's U-turn, says he will choose Sanatis, will not join Congress

यूपी चुनाव के दौरान जो राम को लाए है गाने से प्रसिद्धि पाने वाले भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अब यूटर्न लिया है। उन्होनें अब कांग्रेस में जाने से इंकार कर दिया है। उन्होनें ये फैसाल प्रशंसकों की आलोचनाओं के बाद लिया है। कन्हैया मित्तल ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए अपने प्रशंसकों से माफी मांगी है और कहा है कि वह सनातनियों की सुनेंगे और सनातनियों को चुनेंगे।

सोशल मीडिया पर मांगी माफी

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कन्हैया मित्तल ने कहा, दो दिन से ये देख रहा हूं कि आप सब परेशान है, उसके लिए मैं क्षमा मांगता हूं। और जो मेरे मन की बात मैंने कही थी कि मैं कांग्रेस ज्वाइन करने वाला हूं, उसे वापस लेता हूं क्योंकि मैं नहीं चाहता किसी सनातनी का भरोसा टूटे। आज मैं टूटूंगा तो पता नहीं कितने टूटेंगे। हम सब मिलकर राम के थे, राम के हैं और राम के रहेंगे। पुन: अब सबका क्षमाप्रार्थी हूं।  

https://twitter.com/KANHIYAMITTAL30/status/1833438500831494559

Share This Article