Panchayat Season 3 Twitter Review: जितेंद्र कुमार(Jitendra Kumar) की वेब सीरीज ‘पंचायत'(Panchayat) ओटीटी के सबसे चर्चित शो में से एक है। इस सीरीज के पहले और दूसरे पार्ट को दर्शकों ने काफी प्यार दिया। जिसके बाद फैंस इसके तीसरे सीजन का काफी वक्त से इंतज़ार कर रहे थे। ऐसे में आज से ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर दर्शकों के लिए स्ट्रीम हो गई है। इस सीरीज को देखने के बाद लोग ट्विटर पर अपने रिएक्शन शेयर कर रहे है। ऐसे में चलिए जानते है की लोगों को सीरीज का तीसरा पार्ट कैसा लगा।

कैसी लगी लोगों को Panchayat Season 3
अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आज से ‘पंचायत 3’ स्ट्रीम होनी शुरू हो गई है। ऐसे में लोग इस सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर अपने रिव्यु पोस्ट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, ‘पंचायत सीज़न 3 से ये साबित कर दिया की ये सीरीज कहानी बताने के मामले में सबसे बेहतर क्यों है। भारत के ग्रामीण पार्ट को इस सीरीज के हर एक सीन, हर्टफेल्ट नेरेटिव और बेहतरीन किरदारों के साथ दर्शाया गया है।
‘पंचायत 3’ ने लोगों को किया इमोशनल
तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा, ‘इंतजार खत्म हो गया, मेरी पसंदीदा वेब सीरीज पंचायत का सीजन 3 आ गया। जिसे मैंने देख भी लिया। पहले और दूसरे सीजन से ये ज्यादा इमोशनल और अच्छी हैं। सभी को ये सीरीज जरुरु देखनी चाहिए।’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘पंचायत सीज़न 3 हर किसी को जरूर देखना चाहिए।’
Panchayat 3 की स्टारकास्ट
कई और यूजर्स ने भी पंचायत 3 की तारीफ की। जिसके बाद कहा जा सकता है की लोगों को ये सीरीज काफी पसंद आई।
बता दें कि इस सीरीज को दीपक कुमार मिश्रा ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार के अलावा नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, सांविका, चंदन रॉय, अशोक पाठक, दुर्गेश कुमार, फैसल मलिक और सुनीता राजवार मुख्य भूमिका में हैं।