Big News : श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में झारखंड की छात्रा ने किया सुसाइड, मचा हड़कंप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में झारखंड की छात्रा ने किया सुसाइड, मचा हड़कंप

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
Parents were shocked by the insistence of marrying a transgender, committed suicide out of sadness

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली झारखंड की छात्रा ने हॉस्टल परिसर में आत्महत्या (Jharkhand student suicide in hostel) कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद से ही कॉलेज में हड़कंप मच गया।

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में झारखंड की छात्रा ने किया सुसाइड

बताया जा रहा है झारखंड की एक मेडिकल छात्रा ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली। घटना की खबर जैसे ही अन्य छात्राओं को लगी कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।

जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि छात्रा एनाटॉमी विभाग में पीजी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतका के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।