Trending : 'पापा ने मम्मा को डंडे से मारा फिर टांग दिया...', मासूम ने ड्राइंग बनाकर खोला मां की मौत का राज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘पापा ने मम्मा को डंडे से मारा फिर टांग दिया…’, मासूम ने ड्राइंग बनाकर खोला मां की मौत का राज

Uma Kothari
3 Min Read
jhansi papa-killed mummy-four-year-old-girl-drawing reveal truth

यूपी के झांसी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक महिला की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। महिला के परिवार वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया। हालांकि इस केस में एक चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब महिला की चार साल की बच्ची ने पेंटिंग के जरिए अपनी मां के कातिल का खुलासा किया। नन्ही बच्ची ने अपनी ड्राइंग से बताया कि उसकी मां ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसके पिता ने उन्हें फांसी दी।

मासूम ने ड्राइंग बनाकर खोला मां की मौत का राज

दरअसल ये मामला झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी का है। यहां महिला की चार साल की बेटी की ड्राइंग ने उनकी मां की मौत की कहानी सबके सामने रख दी। मासूमियत में उसने ड्राइंग के जरिए दिखाया कि उसके पिता अक्सर मां को पीटा करते थे। बच्ची ने बताया कि “पापा रोज मम्मी को मारते थे, कल भी उन्होंने बहुत मारा। डंडे से मारा…फिर उनका गला दबा दिया। जब मैंने पापा को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मेरा मुंह दबा दिया। फिर पापा ने मम्मी को फांसी पर लटकाया और बाद में गोद में उठाकर नीचे फेंक दिया।” बच्ची के इस खुलासे के बाद पुलिस भी हैरान थी। मासूम की इस पेंटिंग ने सभी को चौंका दिया।

बेटी ने दी मां को मुखाग्नि

पोस्टमार्टम होने के बाद मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया। जब मां के अंतिम संस्कार का टाइम आया तो जिसने भी ये द्श्य देख उसकी आंखें नम हो गई। महिला की चार साल की बेटी ने अपनी मां को मुखाग्नि दी। मासूम ने कहा, ‘पापा मम्मी को मारकर भाग गए। जिसके चलते मैंने मम्मी का अंतिम संस्कार किया। पुलिस उनको ढूंढ रही है।’

क्या है पूरा मामला?

मृतक के परिवार वालों ने बताया कि साल 2019 में उसकी बेटी सोनाली की शादी संदीप बुधौलिया से हुई थी। वो दवा कंपनी में काम करता था। शादी के कुछ टाइम बाद ही उसके ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करने लगे। ससुरालवाले कार की मांग कर रहे थे। मांगे पूरी ना होने पर उनकी बेटी को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे। सोनाली की बेटी के जन्म के बाद ससुराल वाले उसे बेटा चाहिए के ताने देते थे।

पुलिस कर रही जांच

महिला की मौत के मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। झांसी पुलिस ने मृतका के मायकेवालों की शिकायत के आधार पर पति और ससुरालवालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पति फिलहाल अभी फरार है। पुलिस पति की तलाश में जुट गई है।

Share This Article