Jhansi में आगजनी की घटना के बाद 10 नवजातों की दर्दनाक मौत के बाद भी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज का प्रशासन डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की अगवानी करने की रस्म निभाता रहा। सुबह करीब 3 बजे मेडिकल प्रशासन ने इमरजेंसी के पास डिप्टी सीएम के आने से पहले चूना छिड़कवाया। अब इस मामले में खुद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने झांसी के जिलाधिकारी से उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के कहा है जिसने यह काम करवाया था।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने क्या कहा?
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मेरे झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले एक व्यक्ति सड़क किनारे चूना डाल रहा था, जो बेहद दुखद है। मैं इसकी निंदा करता हूं और मैं जिलाधिकारी से उस व्यक्ति की पहचान करने के लिए कहूंगा जिसने यह काम करवाया है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मैं इसे कभी स्वीकार नहीं करूंगा।
त्रिस्तरीय जांच के दिए आदेश
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने त्रिस्तरीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। डिप्टी सीएम ने कहा तीनों जांच का मुख्य बिंदु आग लगने की वजह और जिम्मेदार को चिह्नित करके सख्त कार्रवाई करना है। साथ ही कहा कि डीएनए टेस्ट कराने के बाद मृत शिशुओं के शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।