Entertainment : रातों-रात अभिनेता Jeetendra ने कमाए 855 करोड़, 83 साल की उम्र में इतना पैसा कहां से आया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रातों-रात अभिनेता Jeetendra ने कमाए 855 करोड़, 83 साल की उम्र में इतना पैसा कहां से आया

Uma Kothari
2 Min Read
jitendra-earned-855-crore-overnight

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक जितेंद्र(Jeetendra) ने कई फिल्मों में एक्टिंग कर अपना लोहा मनवाया है। इसी बीच उनसे जुड़ी एक खबर सामने आ रही है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। जितेंद्र ने रातो-रात करोड़ों की कमाई की है।

एकता कपूर और तुषार कपूर के पिता ने 83 साल की उम्र में करीब 855 करोड़ रुपए कमाए है। दरअसल जितेंद्र ने ये कमाई जमीन बेच कर की है। अभिनेता और उनके परिवार ने मुंबई के अंधेरी में जमीन जापानी कंपनी एनटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर्स को 855 करोड़ में बेची है।

रातों-रात अभिनेता Jeetendra ने कमाए 855 करोड़ रुपए

ये डील जितेंद्र के परिवार की दो कंपनियों पैंथियन बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड और तुषार इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए हुआ। 29 मई को ये डील रजिस्टर हुई। जिसमें 9,664.68 वर्ग मीटर यानी की लगभग 2.39 एकड़ की दो आसपास की जमीनें भी शामिल हैं। इसमें वर्तमान में बालाजी आईटी पार्क है। इसमें तीन इमारत हैं।

किसने खरीदी जमीन?

ये जमीन एनटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर्स जिसे पहले नेटमैजिक आईटी सर्विसेज के नाम से जाना जाता था, ने खरीदी है। ये कंपनी साइबर सिक्योरिटी, क्लाउड सॉल्यूशंस, होस्टिंग, डेटा मैनेजमेंट, एप्लिकेशन डेवलपमेंट आदि टेक्नीकल सेवाएं देती है।

बड़ा कमर्शियल और रिहायशी सेंटर है अंधेरी

बता दें कि अंधेरी प्रमुश व्यवसायिक और मनोरंजन इलाकों के बीच है। जिसके चलते ये एक बड़ा कमर्शियल और रिहायशी सेंटर बन चुका है। हाल ही में अंधेरी वेस्ट में बॉलीवुड अभिनेता जयदीप अहलावत ने करीब 10 करोड़ का फ्लेट खरीदा।

अमिताभ बच्चन भी ले चुके है प्रॉपर्टी

इसके साथ ही अप्रैल में अंधेरी वेस्ट में ओबेरॉय स्काई हाइट्स में बॉलीवुड गायिका अलका याज्ञनिक ने एक लक्जरी अपार्टमेंट खरीदा जिसकी कीमत करीब 11.5 करोड़ है। इसके अलावा अंधेरी वेस्ट में ही अमिताभ ने तीन कमर्शियल प्रॉपर्टी 60 करोड़ रुपए में खरीदी थी।

Share This Article