Pithoragarh बोल्डर की चपेट में आया जेसीबी चालक, मौके पर मौत

Pithoragarh पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आया जेसीबी चालक, मौके पर मौत

Yogita Bisht
2 Min Read
जेसीबी चालक

Pithoragarh news : प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का तांडव देखने को मिल रहा है। पिथौरागढ़ में धापा-मिलम सड़क को खोलने के दौरान पहाड़ी से गिरे बोल्डर की चपेट में आने से जेसीबी चालक की मौत हो गई।

बोल्डर की चपेट आने से JCB Driver की मौत

सीमांत जिले pithoragarh में भारी बारिश के कारण हो रहे भूस्खलन की वजह से कई सड़कें बंद हैं। जिन्हें खोलने की लगातार कोशिश की जा रही है।

धापा-मिलम सड़क जो कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों के गांवों को मुख्य क्षेत्र से जोड़ती है कई दिनों से बंद है। जिसे खोलने की कोशिश की जा रही थी। इसी दौरान बोल्डर गिरने से उसकी चपेट में आने से JCB driver की मौत हो गई।

केरल निवासी के रूप में हुई मृतक की पहचान

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक JCB driver की पहचान केरल के थंपी पीवी (57) पुत्र वासुदेवन के. निवासी ग्राम चेट्टीकुलगड़ा जिला अल्लपी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को थंपी पीवी पांच दिन से बंद सड़क को खोलने का काम कर रहे थे।

इसी बीच पहाड़ी से बोल्डर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुनस्यारी भेज दिया है।

पांच दिन से बंद है धापा-मिलम सड़क

Pithoragarh धापा-मिलम सड़क बारिश के बाद हुए भूस्खलन के कारण बीते पांच दिनों से बंद है। जिसे खोलेने की लगातार ही कोशिश की जा रही है। इसे खोलने के दौरान ये हादसा हो गया।

जबकि मंगलवार शाम को थल-मुनस्यारी सड़क हरड़िया के नया बस्ती में सात बजे मलबा और बोल्डर गिरने से बंद हो गई थी। जिस से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। जिसे कड़ी मशक्कत से 17 घंटे बाद खोल दिया गया है।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।