National : Jaya Prada: कहां है फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा? कोर्ट ने किया फरार घोषित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Jaya Prada: कहां है फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा? कोर्ट ने किया फरार घोषित

Renu Upreti
2 Min Read
jaya-prada-declared-absconding
jaya-prada-declared-absconding

मशहूर फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा को कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया है। 2019 लोकसभा आम चुनाव के दौरान भाजपा की प्रत्याशी रही जया प्रदा पर चुनाव के दौरान आचार संहिता के दो मामले रामपुर में दर्ज किए गए थे, जिनकी सुनवाई रामपुर की एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में चल रही है।

क्या है Jaya Prada का मामला?

जानकारी के मुताबिक Jaya Prada पिछली दर्जनों तारीखों पर हाजिर नहीं हुई और बार-बार कोर्ट से उनको पेश करने के लिए समन जारी हुए। इसके बाद उनके खिलाफ वारंट और फिर गैर जमानती वारंट भी जारी हुए, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुई। कोर्ट ने जया प्रदा के खिलाफ सात बार गैर जमानती वारंट जारी किए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक रामपुर को बार-बार लिखकर जया प्रदा को पेश करने के आदेश दिए। लेकिन वह फिर भी पेश नहीं हुई।

कोर्ट ने जया को किया फरार घोषित

वहीं अब कोर्ट ने मंगलवार को कड़ा रुख अपनाते हुए पूर्व सांसद जया प्रदा को फरार घोषित किया है। जया के खिलाफ 82 सीआरपीसी की कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिक्षक को एक डिप्टी एसपी की अगुवाई में टीम बनाकर 6 मार्च 2024 को अदालत में पेश करने की हिदायत की है।

क्या होता है धारा 82 की कार्रवाई

जब अभियोग्यता या अभियुक्त उपस्थित नहीं होते तो हाजिरी सुनिश्चित करने के लिए न्यायालय के द्वारा उद्धोषणा की कार्यवाही की जाती है। इससे सीआरपीसी में धारा 82 की कार्यवाही कहते हैं। इसका मतलब है कि जया प्रदा फरार घोषित हो चुकी हैं।

Share This Article