Entertainment : Jawan के आगे सब ढेर, Shahrukh Khan की फिल्म ने ओपनिंग डे पर कर डाली 150 करोड़ की कमाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Jawan के आगे सब ढेर, Shahrukh Khan की फिल्म ने ओपनिंग डे पर कर डाली 150 करोड़ की कमाई

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Jawan Advance Booking

Jawan Box Office Collection: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान(Shahrukh Khan) के स्टारडम से हर कोई वाकिफ है। फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार करते है। ऐसे में अभिनेता की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Jawan’ का भी दर्शक काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे। जवान सिनेमाघरों में रिलीज़ की जा चुकी है।

फैंस के बीच फिल्म का इतना क्रेज था की एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने करोड़ों की कमाई कर डाली। ऐसे में आज जब फिल्म रिलीज़ हो चुकी है तो इसने इतिहास रच दिया है। फिल्म ओपनिंग डे पर शानदार कमाई करेगी। फिल्म का ओपनिंग डे की कमाई जारी हुई है। ऐसे फिल्म सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली है।

jawan twitter review

Jawan का पहले दिन का कलेशन आया सामने

Shahrukh Khan की ‘जवान’ का पहले दिन का कलेशन सामने आ गया है। रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ने पहले ही दिन 135 से 150 करोड़ रुपये की कमाई कर दी है। फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग देखने को मिली। जिसकी वजह से फिल्म अपने पहले ही दिन इतना कमाने में सफल हुई है।

Jawan_2

Shahrukh Khan की फिल्म ने की इतनी कमाई

खबरों की माने तो एडवांस बुकिंग के हिसाब से वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 135 से 150 करोड़ के बीच का कलेक्शन किया है। हिंदी भाषा में फिल्म ने 75 से 80 करोड़ की शुरूआती कमाई की है। तो वहीं बाकी भाषाओं को मिलाकर फिल्म ने 84.50 करोड़ कमाई है।

फिल्म के शुरूआती आकड़ों से फिल्म ने अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। बता दें की ये सिर्फ शुरूआती आकड़ें है। अभी फिल्म की कमाई में और इज़ाफ़ा आ सकता है। दर्शक फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखकर सोशल मीडिया पर फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे है। यूजर ट्विटर पर रिव्यु दे रहे है।

अब तक Jawan के बिक चुके है इतने टिकट

बता दें की दर्शक फिल्म को देखने के लिए इतने बेताब है की सिनेमाघरों के बाहर फैंस की लाइन लगी हुई है। लोग ढोल नगाड़ों के साथ फिल्म देखने पहुंच रहे है। लगातार फिल्म की एडवांस टिकट बुक हो रही है।

देशभर में पहले दिन के लिए फिल्म के अब तक कुल 5,17,700 एडवांस टिकट की बुकिंग हो गई है। एटली द्वारा निर्मित इस फिल्म में शाहरुख़ खान(Shahrukh Khan), नयनतारा(nayanthara) और विजय सेतुपति(vijay sethupati) मुख्य अभिनय करते नज़र आएंगे। तो वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो रोल है।

Share This Article