Sports : पिता बने भारतीय बॉलर जसप्रीत बुमराह, पत्नी संजना ने दिया बेटे को जन्म - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पिता बने भारतीय बॉलर जसप्रीत बुमराह, पत्नी संजना ने दिया बेटे को जन्म

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
japreet bumrah

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से जुड़ी एक अच्छी खबर आ रही है। भारतीय बॉलर पिता बन गए है। उनके घर बेटे ने जन्म लिया है। बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन का पहला बच्चा है। जिसकी ख़ुशी जाहिर करते उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैन के साथ ये जानकारी साझा की।

सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी

बुमराह ने इंस्टाग्राम पर बच्चे की हाथ की फोटो शेयर करते हुए बेटे का नाम भी भी बताया। बुमराह बेटे के जन्म की वजह से मुंबई में ही है। भारत के नेपाल से होने वाले मैच में वो प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। दो सितम्बर को पाकिस्तान से हुए मैच के बाद वो इंडिया आए थे। बेटे के जन्म के बाद अब वो वापस एशिया कप का हिस्सा बनने श्रीलंका जाएंगे।

jasprit bumrah

बेटे का नाम किया रिवील

सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए बुमराह ने कैप्शन लिखा ‘हमारा परिवार अब बड़ा हो गया है। हमारा दिल खुशियों से इतना भर गया है जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की थी। सुबह हमारे बेटे अंगद जसप्रित बुमराह का जन्म हुआ। हम काफी खुश है। हमारी लाइफ के इस नए चैप्टर के लिए हम इंतज़ार नहीं कर सकते। जसप्रीत और संजना

दो साल पहले हुई थी शादी

मार्च 2021 में जसप्रीत बुमराह ने टीवी एंकर संजना गणेशन के साथ सात फेरे लिए थे। शादी करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच हुई थी।उनकी शादी के फोटोज और वीडियोस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। ऐसे में अब शादी के दो साल बाद उनके घर एक नन्हें शहजादे ने जन्म लिया है।

Share This Article