Uttarakhand : Sam Bahadur की सक्सेस के बाद उत्तराखंड आए Jaskaran Singh Gandhi, युवाओं को दिया ये संदेश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Sam Bahadur की सक्सेस के बाद उत्तराखंड आए Jaskaran Singh Gandhi, युवाओं को दिया ये संदेश

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Jaskaran Singh Gandhi

Jaskaran Singh Gandhi: विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है। एक दिसंबर को रिलीज़ हुई फिल्म रणबीर की एनिमल के आगे डट कर खड़ी है। फिल्म की सफलता के बाद अभिनेता जसकरण सिंह गांधी उत्तराखंड पहुंचे। जहां उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए दर्शकों का धन्यवाद किया।

फिल्म की सक्सेस के बाद उत्तराखंड आए Jaskaran Singh Gandhi

बता दें की फिल्म में जसकरण सिंह ने आर्मी अफसर मेहर सिंह का रोल अदा किया है। फिल्म में अपने अभिनय से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है। अभिनेता अपनी पत्नी रिद्धिमा तिवारी के साथ प्रदेश आए।

अभिनेता नव बताया की वो फिल्म की सफलता के बाद उत्तराखंड आए है। प्रदेश आकर व् सबसे पहले हरिद्वार गए। दर्शन कर उन्होंने लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया की फलम के लिए उन्होंने दो माइथो सीरियल को मना किया।

अभिनेता ने साझा किया अपना अनुभव

सैम बहादुर को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने डायरेक्टर के साथ अपना अनुभव भी शेयर किया। उन्होंने बताया फिल्मकार के साथ हर दिन कुछ अलग सीखने को मिलता था।

फिल्म में मेहर सिंह का रोल अदा करना काफी आइकोनिक था। सभी किरदारों ने अपना रोल अच्छे से अदा किया। बता दें की इस फिल्म में विक्की के अलावा फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने भी एहम किरदार निभाया।

सिनेमा करता है कला का सम्मान

अभिनेता ने आगे बताया की सिनेमा कला का सम्मान करता है। फिल्म में काम करने के लिए वो किसी भी बड़े फिल्म प्रड्यूसर या डायरेक्टर के पास नहीं पहुंचे। युवा कलाकारों को मैसेज देते हुए उन्होंने कहा की कला पर भरोसा रखें। जिंदगी में अगर सफलता चाहिए तो कई साल मेहनत भी करनी पड़ती है।

Share This Article