International News : Japan PM Shigeru Ishiba देंगे इस्तीफा!, PM बने साल भी नहीं हुआ था, ये है वजह - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Japan PM Shigeru Ishiba देंगे इस्तीफा!, PM बने साल भी नहीं हुआ था, ये है वजह

Uma Kothari
2 Min Read
japan-pm-Shigeru Ishiba resignation

Japan PM Shigeru Ishiba resignation: जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा जल्द ही इस्तीफा देने वाले है। चुनाव में मिली हार के कारण शिगेरू गठबंधन संसद के ऊपरी सदन में बहुमत नहीं बना पा रहे है। स्थानीय मीडिया द्वारा ये जानकारी बुधवार 23 जुलाई को दी गई।

न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक इशिबा अमरिकी-जापान व्यापार समझौते के ऐलान के बाद पद छोड़ने का ऐलान अपने करीबी लोगों के साथ कर सकते हैं।

जापान के प्रधानमंत्री देंगे इस्तीफा! Japan PM Shigeru Ishiba resignation

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक जापान के पीएम इशिबा ने रविवार को हुए चुनावों में हार मिलने के बाद कहा कि वो अपने पद पर टैरिफ समझौते और बढ़ती आर्थिक समस्याओं से निपटने के लिए बने रहेंगे। लेकिन बुधवार को जब मीडिया द्वारा सवाल किया गया कि क्या अमेरिका के साथ टैरिफ समझौता फैसला उनके पीएम बने रहने को प्रभावित करेगा? तो इसपर जवाब देते हुए जापानी पीएम ने कहा कि जब तक वो समझौते के नतीजों की समीक्षा नहीं कर लेते वो कुछ नहीं बोलेंगे।

चुनावी हार की लेंगे जिम्मेदारी

जापान के योमिउरी अखबार के मुताबिक मंगलवार साम इशिबा ने अपने सहयोगियों से व्यापर समझौता होने के बाद चुनावी हार की जिम्मेदारी स्वीकार करने की बात कही।

पार्टी में छिड़ सकती है जंग

बताते चलें कि इशिबा को पीएम पद पर एक साल से भी कम समय हुआ है। ऐसे में उनके जाने से लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी में उत्तराधिकार की जंग छिड़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पार्टी को दक्षिणपंथी दलों आदि नए राजनीति दलों से कड़ी टक्कर मिल रही हैं। जिसमें जापानीज फर्स्ट संसेतो अति दक्षिणपंथी पार्टी भी शामिल है। इसी पार्टी ने रविवार को वोटिंग में बढ़त हासिल की थी। कुल 248 सीटों में इस पार्टी ने अपना प्रतिनिधित्व एक से बढ़ाकर 14 कर लिया। पार्टी ने वादा किया कि वो इमिग्रेशन पर रोक, टैक्स में कटौती, इन्फ्लेशन आदि लोगों की समस्या दूर करेंगे।

Share This Article