International News : Japan Plane Crash: दो विमानों की टक्कर में लगी भयानक आग, 379 यात्री थे सवार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Japan Plane Crash: दो विमानों की टक्कर में लगी भयानक आग, 379 यात्री थे सवार

Renu Upreti
2 Min Read
japan plane crash
japan plane crash

जापान में जोरदार भूकंप के बाद एक बार फिर बड़ी अनहोनी की खबर सामने आई है। Japan Airlines के एक विमान के साथ एक तटरक्षक विमान की टक्कर हो गई। इस जोरदार टक्कर के बाद टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर आग लग गई। होक्काइडो के शिन-चिटोस हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला विमान 300 से ज्यादा यात्रियों को ले जा रहा था।

Japan Airlines plane on fire Video

एनआई द्वारा एक्स में पोस्ट की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान के रनवे पर उड़ान भरने के दौरान आग और धुएं का एक बड़ा विस्फोट दिखाई दिया। इसके बाद विंग के आसपास के क्षेत्र में आग लग गई। एक घंटे के बाद के फुटेज में दिखाया गया कि विमान पूरी तरह से आग में घिरा हुआ था।सभी 379 यात्रियों और चालक दल को निकाल लिया गया है।

हानेडा जापान का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा

जापान के तटरक्षक ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि इस संभावना की जांच की जा रही है कि उसका एमए-722 विमान रनवे पर जेएएल उड़ान से कैसे टकराया। बता दें कि हानेडा जापान के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है और अभी के समय कई लोग नए साल की छुट्टियों में यात्रा करते हैं।

Share This Article