Entertainment : Ulajh Release Date: जान्हवी कपूर की फिल्म की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इस दिन दस्तक देगी ‘उलझ’ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Ulajh Release Date: जान्हवी कपूर की फिल्म की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इस दिन दस्तक देगी ‘उलझ’

Uma Kothari
2 Min Read
Janhvi Kapoor Ulajh Release Date

बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर(Janhvi Kapoor) की अपकमिंग फिल्म उलझ (Ulajh) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है।

आज यानी सोमवार को मेकर्स ने फिल्म का वीडियो क्लिप शेयर किया है। जिसमें उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट(Ulajh Release Date) भी बता दी है। फैंस इस फिल्म का लंबे वक्त से इतंजार कर रहे है। बता दें कि फिल्म पहले पांच जुलाई को दस्तक देने वाली थी। ऐसे में अब फिल्म की डेट बदल दी गई है।

फिल्म कब देगी दस्तक (Ulajh Release Date)

जान्हवी कपूर की अपकमिंग ‘उलझ’ देशभक्ति के ऊपर है। फैंस इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित है। इस फिल्म की कहानी एक युवा डिप्लोमैट सुहाना के आगे-पिछे घूमती है। जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों पर दस्तक देगी। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। फिल्म दो अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

https://twitter.com/JungleePictures/status/1805156653571949013

सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होगी Ulajh

हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। टीजर देख कर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होने वाली है। इस फिल्म में अभिनेत्री एक डिप्लोमैट के किरदार में नजर आ सकती है।

फिल्म की स्टारकास्ट (Ulajh Starcast)

उलझ में जान्हवी के साथ रोशन मैथ्यू, गुलशन देवैया, मियांग चांग, जितेंद्र जोशी, राजेश तैलंग, सचिन खेडेकर, राजेंद्र गुप्ता आदि अभिनय करते नजर आएंगे। ऐसे में फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेताब है। फिल्म की रिलीज डेट ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

Share This Article