Big News : जमरानी बांध परियोजना को मिली केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी, सीएम धामी ने जताया आभार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जमरानी बांध परियोजना को मिली केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी, सीएम धामी ने जताया आभार

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
cm dhami

उत्तराखंड के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण जमरानी बांध परियोजना को केंद्रीय कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।

जमरानी बांध परियोजना को मिली मंजूरी

सीएम धामी ने कहा कि इस बांध परियोजना के निर्माण का रास्ता साफ होने से हल्द्वानी व आसपास के क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई की समस्या का हल होगा। बता दें नैनीताल में काठगोदाम से 10 किमी अपस्ट्रीम में गौला नदी पर जमरानी बांध 150.60 मीटर ऊंचाई का निर्माण प्रस्तावित है। परियोजना से लगभग 1,50,000 हेक्टेयर कृषि योग्य क्षेत्र सिंचाई सुविधा से लाभान्वित होगा।

इसके साथ ही हल्द्वानी को वार्षिक 42 एमसीएम पेयजल उपलब्ध कराए जाने तथा 63 मिलियन यूनिट जल विद्युत उत्पादन का प्रावधान है। बता दें कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत जमरानी बांध परियोजना के वित्त पोषण के लिए निवेश स्वीकृति एवं जल शक्ति मंत्रालय की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई थी।

केंद्रीय कैबिनेट ने दी हरी झंडी

प्रस्ताव पर वित्त मंत्रालय द्वारा इसी साल मार्च में आयोजित पीआईबी की बैठक में सहमति व्यक्त की गई। भारत सरकार की ओर से 1730.20 करोड़ की स्वीकृति पीएमकेएसवाई में 90 प्रतिशत के अन्तर्गत प्रदान किया जाना प्रस्तावित है। शेष धनराशि का खर्च उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिलकर किया जाएगा। अब इस बांध परियोजना को केंद्रीय कैबिनेट ने अपनी हरी झंडी दे दी है।

लंबे समय से अटकी थी परियोजना

गौरतलब है कि सीएम धामी पिछले कुछ समय से प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठकों में जमरानी बांध की स्वीकृति का अनुरोध लगातार करते रहे हैं। अब केंद्रीय कैबिनेट ने इस अहम योजना को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। जिसके बाद पेयजल सहित सिंचाई समस्याओं से लोगों को आने वाले दिनों में राहत मिलना तय है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।