Entertainment : Jammu Kashmir Terror Attack: हमले पर कंगना रनौत से लेकर अनुपम खेर तक ने जताया दुख, पोस्ट की तस्वीरें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Jammu Kashmir Terror Attack: हमले पर कंगना रनौत से लेकर अनुपम खेर तक ने जताया दुख, पोस्ट की तस्वीरें

Uma Kothari
2 Min Read
Jammu Kashmir Terror Attack reasi

जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार को तीर्थयात्रियों से भरी बस में आतंकियों ने हमला(Jammu Kashmir Terror Attack) कर दिया।जिससे बस खाई में जा गिरी। ऐसे में अब तक इस केस में दस लोग अपनी जान गवा बैठे है। बस पर आतंकियों ने धाधुंध फायरिंग करनी शुरू की। जिससे ड्राइवर की गोली लगकर मौत हो गई। ऐसे में बस अनियंत्रित हुई और खाई में जाकर गिर गई। बता दें की तीर्थयात्री शिव खोड़ी मंदिर जा रहे थे।

anupam kher

आतंकियों ने बस पर किया हमला ( Jammu Kashmir Terror Attack)

ऐसे में जम्मू-कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले पर सोशल मीडिया पर यूज़र दुख जाता रहे है। लोगन के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इस हादसे पर पोस्ट कर रहे है। कंगना रनौत, अनुपम खेर सहित बाकी कलाकार भी इस हमले की निंदा कर रहे है।

Kangana Ranaut ने शेयर किया पोस्ट

मंडी सीट से नई सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी इस आतंकी हमले पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि वो इस हमले की आलोचना करती है। वैष्णोदेवी जा रहे लोगो पर आतंकियों ने हमला कर दिया। ऐसे में वो लोगों की आत्मा की शांति के लिए कामना करती है जिन्होंने इस हमले में अपनी जान गवाई।

anupam kher

रितेश देशमुख और अनुपम खेर ने लिखा ये

रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर लिखा, “रियासी टेरर अटैक की तस्वीरें देख मेरा दिल बहुत दुखी है। मैं पीड़ित और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं।”

https://twitter.com/Riteishd/status/1799877389708894413

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने रियासी हमले से कुछ तस्वीरें पोस्ट कर दुख जताया है।

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1799970646128284097

उन्होंने लिखा, गुस्सा, दर्द और दुखी हूं जम्मू के रियासी के हादसे से। इस दुख की घड़ी में भगवान पीड़ित परिवार को हिम्मत दे। कामना करता हूं कि घायल हुए यात्री जल्द ठीक हो जाए ।’

Share This Article