Trending : जयपुर हिट एंड रन: शराब के नशे में धुत महिला ने 14 साल की मासूम की ली जान, वीडियो वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जयपुर हिट एंड रन: शराब के नशे में धुत महिला ने 14 साल की मासूम की ली जान, वीडियो वायरल

Uma Kothari
3 Min Read
jaipur-hit-run-case-drunk-girl-took 14-year-old life

राजस्थान के जयपुर से एक हिट एंड रन मामला सामने आ रहा है जिसने सुनने वालों को सन्न कर दिया है। सोमवार आधी रात को तेज रफ्तार कार ने एक मासूम की ज़िंदगी छीन ली। हादसा इतना भयानक था कि 14 साल की आसिमा की मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं जबकि उसके पिता इस्लामुद्दीन और 6 साल की ममेरी बहन बुरी तरह घायल हो गए। सोशल मीडिया पर नशे में धुत महीला का वीडियों भी वायरल हो रहा है।

नशे में धुत महिला ने 14 साल की मासूम की ली जान

दरअसल ये घटना सोमवार रात करीब 12:20 बजे जयपुर के एमआई रोड स्थित सांगानेरी गेट के पास हुई। इस हादसे ने न सिर्फ एक परिवार को तोड़ दिया। बल्कि पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया।

हादसे के वक्त कार एक युवती चला रही थी। जो नशे में पूरी तरह चूर थी। लोगों ने जैसे-तैसे पीछा करके उसे रोका। लड़की का नाम सृष्टि है। जो मूल रूप से नागपुर की रहने वाली है। इन दिनों वो जयपुर के जगतपुरा इलाके में रहती है। सृष्टि पेशे से आर्किटेक्ट है। हादसे से पहले एक पार्टी से लौट रही थी। जहां उसने जमकर शराब पी थी।

कार चला रही थी नशे में धुत लड़की

हद तो तब हुई जब लोगों ने उसे कार से नीचे उतारा वो ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही थी। लड़खड़ाती जुबान और कांपते कदमों से वह हाथ जोड़कर माफी मांगने लगी। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। एक मासूम की सांसें रुक चुकी थीं। हादसा यहीं नहीं रुका।

मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद भी सृष्टि ने कार नहीं रोकी। रॉन्ग साइड में तेज रफ्तार से दौड़ती उसकी कार ने एक स्कूटी को भी टक्कर मारी। इतना ही नहीं एक पुलिसकर्मी भी उसकी चपेट में आने वाला था। लेकिन समय रहते उसने उछलकर अपनी जान बचा ली। पुलिस ने सृष्टि को हिरासत में लिया और मेडिकल जांच कराई। जिसमें यह पुष्टि हो गई कि वह शराब के नशे में थी।

हादसे के बाद मचा हंगामा

इस दर्दनाक हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव किया और पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की। स्थानीय विधायक रफीक खान भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से चर्चा कर मुआवज़े का आश्वासन दिया तब जाकर भीड़ शांत हुई।

मृत बच्ची के पिता है डिलीवरी बॉय

मृत बच्ची आसिमा के पिता इस्लामुद्दीन एक कुरियर कंपनी में डिलीवरी बॉय हैं। परिवार में दो बड़े बेटे और एक छोटी बेटी है। जिस बच्ची ने अभी ठीक से दुनिया को देखा भी नहीं था। वो एक लापरवाह इंसान की वजह से अब कभी वापस नहीं लौटेगी।

Share This Article