बीते दिन जयपुर से एक मामला सामने आया था जहां एक बच्चा एक किडनैपर से बिछड़ते वक्त जोर-जोर से रोने लगा। हर कोई यह देख अचंभित रह गया और सोचने लगा कि आखिर बच्चे का किडनैपर से ऐसा किया रिश्ता है जो मां के पास जाने के बजाय अपहरणकर्ता से दूर हो जाने पर इतना भावुक हो रहा है। इस बच्चे को किडनेपर निलंबित तनुज चाहर नाम के हेड कांस्टेबल ने 14 महीने पहले अगवा किया था। किडनैपर के मुताबिक ये मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।
सालों से करता था बच्चे की मां से प्यार
आरोपी ने दावा किया है कि ये बच्चा उसी का है। पुलिस चाहे तो उसका डीएनए टेस्ट करा सकती है। बच्चे के पिता का दावा करने वाले आरोपी ने बताया कि बच्चे की मां उसकी बुआ की बेटी है जिससे वो सालों से बहुत प्यार करता था। लेकिन जब इस मामले की खबर उसके परिवार के लोगों को लगी तो पंचायत बैठी। जिसके बाद परिवार वालों ने इज्जत बचाने के लिए लड़की की जल्दबाजी में शादी जयपुर में करा दी।
जयपुर में फुटपाथ पर रातें गुजारी
आरोपी ने बताया कि प्रेमिका से जुदा होने के बाद उसने पुलिस की नौकरी छोड़ दी और एक साल तक जयपुर में उसने फुटपाथ पर रातें गुजारी है और मजदूरी कर अपना पेट पाला है। खबरों के मुताबिक जब आरोपी को अपनी प्रेमिका का पता मालूम पड़ा तो उसने उसके पति से संपर्क बना लिया और फिर उसके घर पर आना-जाना शुरु कर दिया। कुछ महीनों बाद उसकी प्रेमिका गर्भवती हो गई और उसने अचानक तनुज से दूरी बना ली।
14 जून 2023 को किया बच्चे का अपहरण
वहीं जब बच्चे का जन्म हुआ तो आरोपी तनुज उसे बच्चे के साथ उसे अपने साथ चलने की जिद करने लगा। जिसके कारण दोनों के बीच झगड़े शुरु हो गए। फिर आरोपी तनुज ने 14 जून 2023 को प्रेमिका के बच्चे का अपहरण कर लिया। इस दौरान उसने बच्चे की अच्छे से देखभाल की। वह बच्चे की सभी जरुरतों को पूरा करता था। वहीं आरोपी तनुज ने अपना वेश भी साधु जैसा बना लिया। उसने बाल और दाढ़ी बड़ा ली। वहीं पुलिस ने पूरे 14 महीने के बाद बच्चे को बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया। अब बच्चे की उम्र 2 वर्ष हो गई है। इस पूरे समय में आरोपी ने बच्चे को खरोंच तक नहीं आने दी। वहीं वो बच्चे के परिवार को फोन कर फिरौती नहीं बल्कि उसकी मां की खैर-खबर लेता था और उसे अपने साथ चलने के लिए कहता था।
प्रेमिका के लिए पत्नी को भी छोड़ा
बता दें कि आरोपी तनुज चाहर पहले से शादीशुदा है उसका 21 साल का बेटा भी है लेकिन उसने अपनी प्रेमिका के लिए अपनी पत्नी को ही छोड़ दिया है। वहीं तनुज की पत्नी ने भी अपने पति आरोपी तनुज पर भरण पोषण का मुकदमा दर्ज कराया है।