Entertainment : Jailer Actor Death: जी मारीमुथु का 58 साल की उम्र में निधन, कार्डियक अरेस्ट मौत की वजह - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Jailer Actor Death: जी मारीमुथु का 58 साल की उम्र में निधन, कार्डियक अरेस्ट मौत की वजह

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
JAILER ACTOR DEATH

Jailer Actor Death: तमिल के एक्टर-डायरेक्टर जी मारीमुथु(G Marimuthu) का आज सुबह निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। मारीमुथु टेलीविजन शो के लिए डबिंग कर रहे थे। तभी अचानक से वो बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें फ़ौरन पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उनके निधन की सूचना दी।

रजनीकांत की फिल्म जेलर में आए नजर

G Marimuthu ने हाल ही में रजनीकांत की फिल्म जेलर में अभिनय करते नज़र आए थे। एक्टर-डायरेक्टर की निधन की सूचना ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

तमिल टेलीविजन सीरीज एथिरनीचल में अभिनेता के किरदार को लोगों ने खूब प्यार दिया था। आदिमुथु गुणसेकरन के रोल से उन्होंने पॉपुलैरिटी हासिल की। अभिनय के अलावा उन्होंने फिल्म मेकर मणिरत्नम जैसे डायरेक्टर्स के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया था।

ट्रेड एनालिस्ट ने जे की G Marimuthu मौत की पुष्टि

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक्स (ट्वीटर) पर अभिनेता के मौत की पुष्टि की। उन्होंने लिखा ‘शॉकिंग आज सुबह पॉपुलर तमिल कैरेक्टर एक्टर मारीमुथु का दिलम का दौरा पड़ने से निधन हो गया।हाल ही में टीवी सीरियल डायलॉग्स से उनको काफी फेम मिला था। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।’

तमिल इंडस्ट्री सदमे में

अभिनेता के अंतिम दर्शनों के लिए उनका पार्थिव शरीर उनके घर चेन्नई में ले जाय जाएगा। गृहनगर थेनी में परिवार की मौजूदगी में उनका आतिम संस्कार किया जाएगा। उनके एक डैम से यू चले जाने से पूरी तमिल इंडस्ट्री शोक में है। अभिनेता के कई फंस और सेलिब्रिटीज फैन उनकी मौत पर शोक प्रकट कर रहे है।

https://twitter.com/arunvijayno1/status/1700020242540638502
https://twitter.com/realradikaa/status/1700013061116141737

जी. मारीमुथु(G Marimuthu) का फ़िल्मी करियर

टीवी शो एथिरनीचल से फेमस हुए जी.मारीमुथु ने फिल्म इंडस्ट्री में 1999 में कदम रखा। तो वहीं साल 2008 में उन्होंने कन्नुम कन्नुम को डायरेक्ट कर बतौर निर्देशक इंडस्ट्री में घुसे।

अभिनेता ने कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल कर फेम हासिल किया। उन्होंने युद्धम सेई, हिंदी फिल्म अतरंगी रे, कडाईकुट्टी सिंगम, दूसरों के बीच में शामिल हैं, शिवरंजिनियम इन्नम सिला पेंगलम आदि फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में छाए।

Share This Article