Kedarnath: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ पहुंची है। जहां उन्होंने पूजा पाठ कर बाबा का आशीर्वाद लिया।
सोमवार को जैकलिन फर्नांडीस पहुंची केदारनाथ धाम
सोमवार को अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस केदारनाथ धाम पहुंची। केदारनाथ में बर्फबारी के दौरान एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस ने धाम पहुंचकर बाबा केदार के पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से जैकलिन ने बातचीत की। साथ ही उनसे केदारनाथ के बारे में जाना भी।
प्रसाद और रुद्राक्ष की माला की भेंट
बता दें बाबा केदार के दर्शन के लिए अभिनेत्री हेलीकॉप्टर से केदारनाथ आई थी।उनके स्वागत सत्कार के लिए उनको पुष्प गुच्छ भेंट किया गया। जैकलिन ने पूजा-अर्चना के बाद बाबा केदार का आशीर्वाद लिया। अभिनेत्री को मंदिर समिति ने प्रसाद और रुद्राक्ष की माला उपहार में दी।