National : देश में बारिश ने तोड़ा 23 साल का रिकॉर्ड, सितंबर में भी इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देश में बारिश ने तोड़ा 23 साल का रिकॉर्ड, सितंबर में भी इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल

Renu Upreti
1 Min Read
it will rain heavily in these states in September too

देश में अगस्त महीने में बारिश ने पिछले 23 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं गर्मी ने 123 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि भारत में अगस्त महीने में सामान्य से लगभग 16 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जबकि उत्तर पश्चिम भारत में 253.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जोकि साल 2001 के बाद अगस्त में दूसरी सबसे ज्यादा बारिश रही है।

गर्मी ने भी 123 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

मानसून सीजन के दौरान गर्मी ने भी 123 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। आईमडी ने कहा कि भारत में अगस्त में औसत न्यूनतम तापमान 24.29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। जो 1901 के बाद सबसे ज्यादा है।

सितंबर में भी होगी तेज बारिश

वहीं सितंबर महीने में भी उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इन राज्यों के आस-पास के इलाकों में भी तेज बारिश हो सकती है।

Share This Article