वाराणसी में एक बुलेट बाइक पर लिखे तीन शब्द इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल वाारणसी में किसी मस्तमौला युवक ने नंबर प्लेट पर नंबर की बजाय बनारसी अंदाज में कुछ ऐसा लिख डाला कि वो उसी पर भारी पड़ गया. पुलिस ने भी युवक को उसी की भाषा में जवाब देते हुए बुलेट को थाने ले जाकर सीज कर दिया.
उसी भाषा में दिया पुलिस ने जवाब
दरअसल हुआ यूं की एक युवक ने अपनी नई बुलेट की नंबर प्लेट पर नंबर की जगह ‘आई त लिखाई’ लिखवा डाला. वहीं जब पुलिस पर इसकी नजर पड़ी तो पुलिस ने इसे कानून की धज्जियां उड़ाना समझा. युवक ने पुलिस के पूछने पर भी वही बात दोहरा दी. फिर क्या था, वाहनों की जांच कर रहे इंस्पेक्टर को गुस्सा आ गया और उन्होंने युवक को उसी भाषा में जवाब देते हुए कहा कि ‘लिखाई तब्बे थाने से जाई ‘ और बुलेट को थाने भिजवा दिया.
पुलिस ने कहा ‘लिखाई तब्बे थाने से जाई’
दरअसल ये वाक्या वाराणसी शहर के भेलूपुर थाना क्षेत्र के अस्सी इलाके का है. जहां पुलिस ने बुलेट को सीज कर दिया जिसके बाद बुलेट को छुड़ाने के लिए कई फोन भी आए लेकिन इंस्पेक्टर ने साफ कह दिया कि ‘लिखाई तब्बे थाने से जाई’. संदेश साफ था कि बुलेट पर जब तक नंबर नहीं लिख जाएगा, तब तक उसे थाने में ही रखा जाएगा. इस मामले के तूल पकड़ने पर भेलूपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि बगैर नंबर की गाड़ियों से अपराध होते रहते हैं. ऐसे में अपराधी की पहचान मुश्किल हो जाती है.