Big News : IT Raid : राजीव जैन के घर तीसरे दिन भी आईटी की छापेमारी जारी, छत से मिले बैग से मिला 12 किलो सोना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IT Raid : राजीव जैन के घर तीसरे दिन भी आईटी की छापेमारी जारी, छत से मिले बैग से मिला 12 किलो सोना

Yogita Bisht
2 Min Read
राजीव जैन के घर छापेमारी

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी राजीव जैन के घर तीसरे दिन भी आईटी की छापेमारी जारी है। आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान राजीव जैन के घर के बगल वाले घर की पर छत मिले बैग से 12 किलो सोना मिलने की खबर सामने आ रही है।

राजीव जैन के घर तीसरे दिन भी आईटी की छापेमारी जारी

कांग्रेस नेता राजीव जैन के घर 17 दिसंबर को आयकर विभाग का छापा पड़ा था। मंगलवार सुबह चार बजे से छापेमारी चल रही है। आज तीसरे दिन भी राजीव जैन के घर आईटी की रेड जारी है। दूसरे दिन आयकर विभाग की टीम ने राजीव जैन के देहरादून के आवास और भाई, बहन और अन्य संबंधियों के आवास पर जांच की।

राजीव जैन के पार्टनर मानस लुंबा के यहां भी चल रही है छापेमारी

बता दें कि राजीव जैन के पार्टनर मानस लुंबा के यहां छापेमारी चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग के हाथ बिल्डर मानस लंबा के ठिकानों से कुछ खास नहीं लगा है। आयकर विभाग की दिल्ली की टीम ने राजीव जैन और उनके संबंधियों के साथ ही बिल्डर मानस लुंबा के 20 ठिकानों पर छापेमारी की।

राजीव जैन के घर आईटी की रेड
पड़ोसी के छत से मिला बैग

छत से मिले बैग से 12 किलो सोना मिलने की खबर

आईटी की छापेमारी के दौरान पहले दिन टीम को राजीव जैन के पड़ोसी के घर की छत से एक बैग मिला था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैग से 12 किलो सोना मिला है। छापेमारी के पीछे की वजह उत्तराखंड सीमा में पड़ने वाली बिहारीगढ़ के गांव खुशहालपुर गांव की 500 एकड़ जमीन को माना जा रहा है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।