National : ISRO चीफ सोमनाथ को कैंसर, आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग के दिन चला पता, पढ़ें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ISRO चीफ सोमनाथ को कैंसर, आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग के दिन चला पता, पढ़ें यहां

Renu Upreti
3 Min Read
ISRO Chief Somnath has cancer

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के प्रमुख एस सोमनाथ कैंसर बीमारी से जूझ रहे थे। भारत के सूर्य मिशन आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग के समय ही उन्हें इस बात का पता चला है। इसरो चीफ ने बताया कि उन्हें आदित्य मिशन के लॉन्चिंग के तुरंत बाद ही स्कैन कराना पड़ा और तब बीमारी का पता चला। हालांकि सोमनाथ ने बताया कि अब वो पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और दवाइयां चल रही हैं।

आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग के दिन चला पता

एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान सोमनाथ ने बताया कि चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग के दौरान भी उन्हें परेशानी हुई थी और इसकी जानकारी उनके साथी वैज्ञानिकों को भी थी। सभी परेशान हो गए थे लेकिन उन्होनें पूरी तरह से हालात को संभाला और वैज्ञानिकों का समर्थन किया। उन्होनें जानकारी दी कि आदित्य एल-1 की लॉन्चिंग के दिन वह रूटीन चेकअप के लिए गए थे। इसके बाद स्कैनिंग हुई और पता चला कि उन्हें पेट का कैंसर हुआ है। उनके परिवार में भी सभी डर गए और उसके बाद उन्हें इलाज और जांच के लिए चेन्नई जाना पड़ा। जांच के बाद पता चला कि उन्हें यह बीमारी जेनेटिकली मिली है।

मैं ठीक हूं और दवाइयां चल रही हैं- सोमनाथ

जैसे ही सोमनाथ को कैंसर के बारे में पता चला, उनका परिवार भी काफी परेशान हो गया। उन्होनें बताया कि मेरे परिवार के लिए झटका था लेकिन अब मैं कैंसर और उसके इलाज को एक समाधान मानता हूं। इसरो चीफ ने कहा कि अब मैं ठीक हूं और दवाइयां चल रही हैं। हालांकि उन्होनें यह भी बताया कि इलाज में काफी समय लगेगा लेकिन मेरे साथी और मेरे परिवार ने बहुत स्पोर्ट किया।     

उन्होनें जानकारी दी कि मेरे लगातार मेडिकल चेकअप हो रहे हैं, लेकिन मैं पूरी तरह से ठीक हूं। उन्होनें कहा कि मेरा पूरा ध्यान इसरो के मिशन पर है और आगे के सारे मिशन पूरा करके ही दम लूंगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब उन्हें बीमारी का पता चला था, तो वह चार दिन तक अस्पताल में रहे थे। लेकिन पांचवे दिन उन्होनें ऑफिस ज्वाइन कल लिया।

Share This Article