International News : Israel-Iran War: इजरायल ने किया ईरान पर हमला, सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार
Israel-Iran War

Israel-Iran War: इजरायल ने किया ईरान पर हमला, सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना

Renu Upreti
1 Min Read
Air pollution is increasing in the country, take care of health
Posts
Auto Updates

इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया है। इसके साथ ही मध्य एशिया में टकराव एक बार फिर बढ़ गया है। ईरान ने इस महीने की शुरुआत में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी थी, जिसके जवाब में अब इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। इजरायली सेना का कहना है कि वह अपने राष्ट्र की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए प्रतिबद्ध हैं और वह इसके लिए कुछ भी करेगा।

9 months agoOctober 26, 2024 11:35 AM

पीएम नेतन्याहू ने लिया सुरक्षा स्थिति का जायजा

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और दूसरे शीर्ष अधिकारियों ने सुरक्षा स्थिति का आकलन किया। नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख, मोसाद के प्रमुख के साथ रक्षा मंत्रालय में वायु सेना बेस की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया।

इजरायल ने कहा, मिशन फिलहाल पूरा

इजरायल ने किए गए हमलों को लेकर बयान जारी किया और कहा कि उसका मिशन फिलहाल पूरा हो गया है। इतना ही नहीं, आईडीएफ के प्रवक्ता, डैनियस हगारी ने ये भी कहा कि इजरायल ने हमलों के बाद अपना मिशन पूरा कर लिया है और चेतावनी दी कि अगर और ज्यादा हमले नहीं किए गए तो इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Share This Article