International News : लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर इजराइल की एयरस्ट्राइक, 400 लोगों की मौत 100 लोग घायल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लेबनान में हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर इजराइल की एयरस्ट्राइक, 400 लोगों की मौत 100 लोग घायल

Renu Upreti
2 Min Read
Israel airstrikes on several Hezbollah bases in Lebanon, 400 people killed, 100 injured

लेबनान के दक्षिणी और उत्तर पूर्वी हिस्से में इजराइली सेना ने एयरस्ट्राइक की है। इजराइली सेना के मुताबिक इस हिस्सों में हिजबुल्लाह के करीब 300 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान की ओर से कहा गया है कि इन हमलों में कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 400 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक इजराइली सेना ने हमलों से पहले लेबनान के लोगों को इस इलाके को खाली करने का संदेश जारी किया था।

मरने वालों में महिलाएं और बच्चें शामिल

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजराइली एयरस्ट्राइक में मारे गए लोगों में औरतें, बच्चें और पैरामेडिकल स्टाफ शामिल है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इन हमलों में कम से कम 100 लोगों की मौत हुई है। 400 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

इजराइल और हिजबुल्लाह के बीत तनाव चरम पर

बता दें कि पिछले हफ्ते 17 और 18 सितंबर को लेबनान में हुए पेजर और वॉकी-टॉकी धमाकों के बाद इजराइल और हिजबुल्लाह के बीत तनाव चरम पर है। रविवार को हिजबुल्लाह के डिप्टी चीफ नईस कासम ने भी बयान दिया था कि इजरायल के साथ उनके लड़ाकों की सीधी जंग शुरु हो गई है।

Share This Article