International News : ISKCON के चिन्मय प्रभु बांग्लादेश में गिरफ्तार, हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार को लेकर उठाई आवाज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ISKCON के चिन्मय प्रभु बांग्लादेश में गिरफ्तार, हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार को लेकर उठाई आवाज

Renu Upreti
1 Min Read
ISKCON's Chinmoy Prabhu arrested in Bangladesh

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार की खबरों के बीच चटगांव इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास को गिरफ्तार कर लिया है। इस्कॉन मंदिर की तरफ से बताया गया कि चिन्मय प्रभु को कथित तौर पर ढाका पुलिस की जासूसी शाखा के अधिकारियों ने ढाका हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया।

हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर उठाई आवाज

बता दें कि चिन्मय प्रभु शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अपनी आवाज उठा रहे हैं। शुक्रवार को ही उन्होनें रंगपुर में एक विशाल रैली को संबोधित किया था। चिन्मय प्रभु ने एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया था कि कई हिंदु और अन्य अल्पसंख्यक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के रास्ते भारत भाग रहे हैं।

Share This Article