Uttarakhand : केदारनाथ धाम पहुंचे इशांत शर्मा, बॉलर को देख सेल्फी लेने उमड़े फैंस - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केदारनाथ धाम पहुंचे इशांत शर्मा, बॉलर को देख सेल्फी लेने उमड़े फैंस

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ISHANT

केदारनाथ धाम के कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं का बाबा केदार के दर्शन करने के लिए जमावड़ा लग जाता है। केदारनाथ धाम सहित लोग चरों धाम के दर्शन करने लाखों की संख्या में पहुंच रहे है। फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे भी बाबा के दर्शन करने जा रहे है।

ईशांत शर्मा पहुंचे केदारनाथ धाम

फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार के बाद  अब क्रिकेटर ईशांत शर्मा भी केदारनाथ धाम गए। वह जाकर उनकोने कड़े बाबा के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया। इशांत के साथ देश के बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान त्रिदीप राय,  अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित प्रशांति सिंह, महिला बास्केटबॉल की पूर्व कप्तान पद्मश्री, अंतरराष्ट्रीय महिला बॉस्केटबॉल खिलाड़ी दिव्य सिंह भी केदारनाथ पहुंचे और बाबा का आशीर्वाद लिया।

CRICKETER ISHANT SHARMA

सेलिब्रिटी भी बाबा के दर्शन करने आए

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद लोग लाखों की संख्या में बाबा के दर्शन करना पहुंच रहे है। बहुत सारे सेलिब्रिटी भी बाबा के दर्शन करने उत्तराखंड आए थे। अब तक बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार, अभिनेत्री सारा अली खान, कंगना रनौत,  अनन्या पांडे सहित कई अन्य सेलिब्रिटी बाबा केदार के दर्शन करने आए थे।

बॉलर को देख उत्साहित हुए फैंस

तेज़ गेंदबाज इशांत शर्मा अपने दोस्तों के साथ केदारनाथ गए। जहां उन्होंने बाबा के दर्शन किए माथा टेका और बाबा का आशीर्वाद भी लिया। फैंस बॉलर को देखकर काफी उत्साहित हो गए। फैंस ने उनको घेर कर उनके साथ सेल्फी ली। जिसको देखकर क्रिकेटर ने भी फैंस के साथ सेल्फी खींची।

काफी सालों से आना चाहते थे केदारनाथ

इशांत ने बताया की वो काफी सालों से केदारनाथ आने की सोच रहे थे। लेकिन क्रिकेट के कारण वो केदारनाथ आने का समय नहीं निकाल पाए।आईपीएल ख़त्म होने के बाद इशांत केदार के दर्शन करने आए है। उन्होंने आगे कहा की यहां आकर वो काफी सुकून महसूस कर रहे है। उनका यहां आने का सपना पूरा हो गया। उन्होंने कहा की वो अलग ही ऊर्जा मर्हसूस कर पा रहे है। ये काफी अद्भुत है।

Share This Article