Uttarakhand Loksabha Elections : क्या आर्थिक तंगी से जूझ रहे कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल?, चुनाव लड़ने के लिए लगा रहे चंदे की गुहार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

क्या आर्थिक तंगी से जूझ रहे कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल?, चुनाव लड़ने के लिए लगा रहे चंदे की गुहार

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
गणेश गोदियाल ने लगाई चंदे की गुहार

गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल इन दिनों सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव लड़ने के लिए चंदे की गुहार लगाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें गोदियाल ने सोशल मीडिया के जरिए एक और इमोशनल कार्ड खेला है। जिसमें वे जनता से चुनाव लड़ने के लिए चंदा मांग रहे हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने खेला इमोशनल कार्ड

बता दें गणेश गोदियाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो के साथ-साथ बैंक अकाउंट नंबर और क्यूआर कोड भी दिया है। गणेश गोदियाल ने कैप्शन में लिखा गढ़वाल की महान जनता के आशीर्वाद से मैं लोकसभा चुनाव के रण में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर उतर चुका हूं।

जनता और केंद्र सरकार के बीच की है लड़ाई : गोदियाल

ये लड़ाई गढ़वाल की जनता और केंद्र सरकार के बीच की है। ये लड़ाई गढ़वाल की बेटी अंकिता को न्याय दिलाने की है, ये लड़ाई अग्निवीर योजना को खत्म करके हमारे युवाओं को न्याय दिलाने की है, ये लड़ाई जोशीमठ आपदा पीड़ितों को न्याय दिलाने की है, ये लड़ाई एक सशक्त भू कानून और मूलनिवास को लागू करने की है।

गोदियाल बोले बेटे को हारने नहीं देगी जनता

इस लड़ाई में शुरू से अभी तक आप सबका मुझे बहुत प्यार व आशीर्वाद मिला है। ये चुनाव हमें 1982 की याद दिलाता है जब पहाड़ पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा जी को हराने के लिये पूरी केंद्र व राज्य सरकार खड़ी हो गयी थी। इस बार भी केंद्र व राज्य सरकार आपके इस बेटे को चुनाव में हराने के लिये पूरा जोर लगा रही है और मुझे विश्वास है कि गढ़वाल की महान जनता अपने बेटे को हारने नहीं देगी।

भाजपा की तरह हमारे पास नहीं है बाहुबल

इस लड़ाई को लड़ने के लिये मुझे आर्थिक तौर पर अपनी जनता से सहयोग की जरूरत है। भाजपा की तरह हमारे पास धनबल और बाहुबल नहीं है, मैं ये चुनाव आप लोगों के सहयोग से लड़ रहा हूं। आप एक, दो, पांच, दस, बीस रुपए तक मेरी मदद कर मुझे अपना सहयोग और आशीर्वाद देंगे मुझे पूरा विश्वास है।

करोड़ों के मालिक हैं गणेश गोदियाल

बता दें साल 2022 में गणेश गोदियाल के पास 6,94,552 रुपए की चल संपत्ति थी। जो कि अब बढ़कर 3162567 रुपए हो गई है। जबकि उनकी पत्नी सुनीता के पास 3267906 रुपए की चल संपत्ति है। हालांकि बीते दो सालों में उनका बैंक बैलेंस जरूर बढ़ा है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।