Entertainment : क्या अभिनेत्री Kangana Ranaut निशांत पिट्टी को डेट कर रही हैं? एक्ट्रेस ने दिया जवाब - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

क्या अभिनेत्री Kangana Ranaut निशांत पिट्टी को डेट कर रही हैं? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

Renu Upreti
2 Min Read
Is actress Kangana Ranaut dating Nishant Pitti? The actress replied
Is actress Kangana Ranaut dating Nishant Pitti? The actress replied

अभिनेत्री Kangana Ranaut फिल्म इमरजेंसी को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई है। यह फिल्म 14 जून को रिलीज होगी। इस बीच अब कंगना अपनी फिल्म के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में है। दरअसल, सोशल मीडिया पर कंगना और EaseMyTrip के संस्थापक निशांत पिट्टी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों अयोध्या के राम मंदिर में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद हर तरफ इसी बात की चर्चा हो रही है कि कंगना और निशांत एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

बता दें कि कंगना और निशांत दो बार श्रीराम जी के मंदिर में दर्शन के लिए साथ में आ गए हैं। ऐसे में दोनों बार की तस्वीरें कंगना और निशांत की वायरल हो रही हैं। ऐसे में लोगों ने ये अनुमान लगाना शुरु कर दिया है कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं।

Entertainment News

Kangana Ranaut ने दिया रिएक्शन

हालांकि कंगना-निशांत को डेट कर रही हैं या नहीं इस पर अब एक्ट्रेस ने खुद रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी और निशांत की डेटिंग की खबरों की छपी एक खबर का स्क्रीनशॉट लेकर इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा है- विनम्र अनुरोध: कृपया गलत सूचना न फैलाएं। निशांतपट्टी जी खुशी से शादीशुदा हैं और मैं किसी और को डेट कर रही हूं। सही समय का इंतजार करें। कृपया ऐसा न करें।’

किसी और को डेट कर रही Kangana Ranaut

अब कंगना के इस पोस्ट से ये तो साफ हो गया है कि उनके और निशांत के बीच कुछ नहीं है। लेकिन हां, कंगना के इस पोस्ट से ये भी साफ हो गया है कि एक्ट्रेस की जिंदगी में कोई और है जिसे कंगना डेट कर रही है। अब वो कौन है जिसे कंगना दिल दे बैठी है। फिलहाल इस के लिए एक्ट्रेस ने फैंस को थोड़ा इतंजार करने को कहा है।

Share This Article