मानसून सीजन के मद्देनज़र उत्तराखंड सरकार ने बाढ़ नियंत्रण और आपदा प्रबंधन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. शनिवार को सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने सुभाष रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी.
हर जिले में 24×7 कंट्रोल रूम सक्रिय
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि प्रदेश के हर एक जिले के नोडल खंड में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं, जिनके प्रभारी सम्बन्धित खंड के अधिशासी अभियंता होंगे. देहरादून में स्थित सिंचाई खंड परिसर में एक केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है, जिसका फ़ोन नंबर 9411554658 है और यह 24×7 सक्रिय रहेगा.
सूचनाओं के अदन प्रदान के लिए बनाया व्हाट्सऐप ग्रुप
राज्य स्तर पर अधीक्षण अभियंता, सिंचाई कार्य मंडल देहरादून को विभागीय नोडल अधिकारी नामित किया गया है. मंत्री ने बताया कि बाढ़ से संबंधित सूचनाओं के तेजी से आदान-प्रदान के लिए विभाग ने एक व्हाट्सऐप ग्रुप भी बनाया है, जिसमें राज्य और जिला स्तरीय अधिकारी जुड़े हुए हैं. सभी अधिकारी 24 घंटे मोबाइल पर उपलब्ध रहें.
लोगों को चेतावनी देने के लिए सायरन सिस्टम किए स्थापित
मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि राज्य में कुल 113 बाढ़ चौकियां स्थापित की जा चुकी हैं. 304 संवेदनशील स्थलों का चिन्हीकरण भी कर लिया गया है. महाराज ने बताया कि राज्य की सभी प्रमुख नदियों, बैराजों और जलाशयों के डाउनस्ट्रीम इलाकों में बसे लोगों को चेतावनी देने के लिए सायरन सिस्टम भी स्थापित किए गए हैं.