Entertainment : अलविदा : मुंबई में इरफान खान हुए सुपुर्द-ए-खाक, जनाजे में पहुंचे ये 2 सितारे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अलविदा : मुंबई में इरफान खान हुए सुपुर्द-ए-खाक, जनाजे में पहुंचे ये 2 सितारे

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
appnuttarakhand news

appnuttarakhand newsदमदार अभिनेता इरफान खान की अचानक मौत से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है.कोई यकीन नहीं कर पा रहा है कि एक उम्दा कलाकार आज ये दुनिया छोड़ कर चला गया। बता दें कि बीती रात उनकी तबीयत बिग़ड़ी थी और उन्हें कोकिला बेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली। वहीं लॉकडाउन के बीच ही बुधवार को उन्हें वर्सोवा स्थित कब्र‍िस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

इरफान का जाना बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है। इरफान ने बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया था। उनके फैन समेत बॉलीवुड और राजनीति तक के लोगों को इस खबर से धक्का लगा.

पर‍िवार के केवल 5 लोगों को कब्र‍िस्तान के अंदर जाने की इजाजत, आए दो सितारे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इरफान के अंतिम संस्कार में उनके पर‍िवार के केवल 5 लोगों को कब्र‍िस्तान के अंदर जाने की इजाजत दी गई थी. इरफान आज दोपहर 3 बजे सुपुर्द-ए-खाक हुए. इस दौरान फैमिली के अलावा फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज और तिग्मांशु धूलिया भी इरफान की अंतिम यात्रा में पहुंचे. अंतिम यात्रा में लॉकडाउन का विशेष ख्याल रखा गया। चुनिंदा 5 लोग ही अंतिम यात्रा में पहुंचे साथ ही सभी मास्क लगाए दिखे।

Share This Article