International News : ईरान की गायिका परस्तु अहमदी गिरफ्तार, हिजाब न पहनने के कारण भेजा जेल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ईरान की गायिका परस्तु अहमदी गिरफ्तार, हिजाब न पहनने के कारण भेजा जेल

Renu Upreti
1 Min Read
Iranian singer Parastu Ahmadi arrested

ईरान में एक 27 साल की गायिका को वर्चुअल गाना गाने के बाद गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, गाने के दौरान गायिका ने हिजाब नहीं पहना था और उसने ये वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया था। इस गायिका के गाने को अब तक 15 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।

हिजाब न पहनने के कारण परस्तु अहमदी गिरफ्तार

गायिका की पहचान परस्तु अहमदी के रुप में हुई है। ईरान के सारी शहर से परस्तु को गिरफ्तार किया गया था। सारी ईरान के मजानदारान प्रांत का एक शहर है, जो राजधानी तेहरान से करीब 280 किलोमीटर दूर है। परस्तु के वीडिये शेयर करने के बाद गुरुवार को उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। वीडियो में परस्तु एक स्लीवलेस काली ड्रेस में परफॉर्म करती नजर आ रही है। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।

महिलाओं का हिजाब पहनना अनिवार्य

बता दें कि ईरान में महिलाओं का हिजाब पहनना अनिवार्य है और इन नियम का पालन न करने वाली महिलाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का ईरान में इतिहास रहा है।

Share This Article