Entertainment : सलमान-शाहरुख करेंगे आमिर खान की बेटी के रिसेप्शन में शिरकत, गेस्ट लिस्ट में ये बड़े नाम शामिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सलमान-शाहरुख करेंगे आमिर खान की बेटी के रिसेप्शन में शिरकत, गेस्ट लिस्ट में ये बड़े नाम शामिल

Uma Kothari
2 Min Read
IRA WEDDING RECEPTION GUEST LIST

Ira Khan Nupur Shikhare Reception: आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) ने अपने लोग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ शादी का ली है। तीन जनवरी को दोनों ने करीबी फ्रेंड्स और परिवार के बीच कोर्ट मैरिज की। कोर्ट मैरिज में आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों को नहीं बुलाया था।

बता दें की कोर्ट मैरिज के बाद उदयपुर में कपल डेस्टिनेशन वेडिंग करेगा। जिसके बाद मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी होस्ट की जाएगी। खबरों की माने तो 13 जनवरी को आयरा और नूपुर का मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन होने जा रहा है। जिसमें आमिर के फिल्म इंडस्ट्री के फ्रेंड्स को बुलाएंगे। इस लिस्ट में सलमान खान और शाहरुख़ खान के अलावा कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स शामिल है।

ये सेलेब्स रिसेप्शन में होंग़े शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आयरा और नूपुर की रिसेप्शन पार्टी में बड़े-बड़े फिल्मी कलाकार शिरकत करेंगे। जिसमें अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख़ खान, अजय देवगन, राजकुमार हिरानी, अक्षय कुमार, करीना कपूर और जूही चावलाआदि ककाकार शामिल है। इन सभी कलाकारों को इनविटेशन भेज दिया गया है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कुछ एक्टर्स भी रिसेप्शन में आएंगे। इसके साथ ही अंबानी फैमिली को भी रिसेप्शन का इन्वाइट भेजा गया है।

नूपुर ने सेट किया ट्रेंड

बता दें की शादी में दूल्हे राजा नूपुर शॉर्ट्स और वेस्ट पहनकर वेडिंग वेन्यू पहुंचे थे। कपल के वेडिंग ऑउटफिट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए।

यूज़र्स सोशल मीडिया पर आयरा और नूपुर के लुक को ट्रोल कर रहे है। काफी समय से कपल एक दूसरे को डेट कर रहे है। 2022 में दोनों ने सगाई की थी। जिसके बाद अब 2024 में उन्होंने शादी की।

Share This Article