Ira Nupur Wedding Reception: बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान की लाड़ली आयरा खान ने फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे से तीन जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी। जिसके बाद उदयपुर में १० जनवरी को क्रिस्चियन वेडिंग की। उससे पहले शादी के बाकी फंक्शन हुए। जो 6 से 10 जनवरी तक चले। ऐसे में अब कपल मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट कर रहे हैं। जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स शामिल होंगे।

आयरा-नुपुर ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन करेंगे होस्ट
उदयपुर में शादी करने के बाद आयरा और नूपुर आज यानी 13 जनवरी को ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट करने जा रहे है। इस रिसेप्शन में फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार शामिल होंगे। आमिर खान ने खुद सेलेब्स के घर जाकर उनको इनविटेशन भेजा है।

2500 से ज्यादा गेस्ट होंगे शामिल
खबरों की माने तो रिसेप्शन अंबानी के NMACC ग्राउंड में होने जा रहा है। इस रिसेप्शन में 2500 से ज्यादा गेस्ट के शामिल होने की खबर है। ऐसे में आमिर खान ने गेस्ट के लिए 9 तरह के क्यूजीन्स परोसने की तैयारी की है। जिसमें महाराष्ट्रीयन, गुजराती, लखनवी आदि डिशेज़ शामिल है।
आयारा-नुपुर ने की क्रिश्चिन वेडिंग
बता दें की 3 जनवरी को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में कपल ने कोर्ट मैरिज की थी। जिसके बाद उदयपुर के ताज अरावली रिजॉर्ट एंड स्पा में दोनों ने क्रिश्चिन वेडिंग की। दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आयरा और नूपुर वेडिंग ऑउटफिट में काफी खूबसूरत लग रहे थे।