Uttarakhand : IPS Officer Rachita Juyal ने दिया इस्तीफा, ये बताई जा रही वजह - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IPS officer Rachita Juyal ने दिया इस्तीफा, ये बताई जा रही वजह

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
IPS officer Rachita Juyal resigns

उत्तराखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने इस्तीफा (IPS officer Rachita Juyal resigns) दे दिया है. बताया जा रहा है रचिता जुयाल ने निजी कारणों के चलते इस्तीफा दिया है.

IPS officer Rachita Juyal ने दिया इस्तीफा (IPS officer Rachita Juyal resigns)

बता दें वर्तमान में रचिता जुयाल एस पी विजिलेंस के पद पर तैनात थी. अपने सेवा काल में उन्होंने कई महत्वपूर्व पदों पर कार्य किया है. वह पूर्व में राज्यपाल की एडीसी भी रही चुकी हैं. इसके साथ ही यह अल्मोड़ा जिले की एसएसपी भी रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें : Corona Cases in India: आने वाली है एक और लहर! तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, एक्टिव केस 3700 के पार, इतनी मौतें

प्रशासनिक गलियारों में चर्चाएं तेज

रचिता जुयाल के इस्तीफे को लेकर प्रशासनिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. आईपीएस रचिता जुयाल अपने शांत स्वभाव, कर्तव्यनिष्ठा और सख्त कार्यप्रणाली के लिए जानी जाती रही हैं. अब सभी की निगाहें शासन के अगले कदम पर टिकी हैं.

ये भी पढ़ें : IPS officer Rachita Juyal ने दिया इस्तीफा, ये बताई जा रही वजह

ये भी पढ़ें : PWD इंजीनियरों को सरकार का तोहफा, बढ़ेंगे कनिष्ठ और सहायक अभियंताओं के पद

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।