National : चुनाव आयोग ने हटाए झारखंड के DGP, अब मिली IPS अजय सिंह को जिम्मेदारी, जानें इनके बारे में - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चुनाव आयोग ने हटाए झारखंड के DGP, अब मिली IPS अजय सिंह को जिम्मेदारी, जानें इनके बारे में

Renu Upreti
1 Min Read
IPS Ajay Singh becomes the new DGP of Jharkhand

झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने कार्यवाहक डीजीपी अनुराग गुप्ता को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। अब उनकी जगह झारखंड में आईपीएस अजय सिंह को पुलिस महानिदेशक नियुक्त कर दिया है। बता दें कि सीनियर आईपीएस अधिकारी अजय सिंह पहले भी झारखंड के डीजीपी रह चुके हैं। IPS अजय सिंह झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के पद पर रहे थे।

15वें डीजीपी के तौर पर पदभार संभाला

बता दें कि आईपीएस अधिकारी अजय सिंह ने झारखंड के 15वें डीजीपी के तौर पर पदभार संभाल लिया है। उनकी नियुक्ति को लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।

कौन है IPS अधिकारी अजय सिंह?

बता दें कि आईपीएस अधिकारी अजय सिंह 1989 बैच के अधिकारी है। नीरज सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के बाद इन्हें झारखंड का नया डीजीपी बनाया गया था। इससे पहले वे ACB के डीजी और झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसी के साथ वे हजारीबाग, धनबाद समेत कई जिलों में एसपी के रुप में अपन सेवाएं दे चुके हैं।

Share This Article