Dehradun : IPL: क्रिकेट पर सट्टा लगवाने वाले तीन सटोरिए गिरफ्तार, 24 हजार की नगदी के साथ 19 एटीएम कार्ड बरामद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IPL: क्रिकेट पर सट्टा लगवाने वाले तीन सटोरिए गिरफ्तार, 24 हजार की नगदी के साथ 19 एटीएम कार्ड बरामद

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
IPL PAR SATTA LAGANE WALE GIRAFTAR क्रिकेट पर सट्टा खिलवाने वाले तीन सटोरिए गिरफ्तार

देहरादून पुलिस ने आईपीएल में लाखों का सट्टा लगवाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से डेढ़ दर्जन एटीएम कार्ड, 24000 हजार की नगदी जैसी कई अन्य चीज़े बरामद की गई है।

क्रिकेट पर सट्टा खिलवाने वाले तीन सटोरिए गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक नेहरू कॉलोनी को एक लीड मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने बीते बुधवार को सरस्वती विहार डी ब्लॉक स्थित एक घर में छापेमारी की। मौके से तीन आईपीएल मैच पर सट्टा खिलवाने वाले तीन सटोरिए को पुलिस ने गिरफ्तार कर जुआ अधनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

24 हजार की नगदी के साथ 19 एटीएम कार्ड बरामद

आरोपियों की पहचान योगेश कुमार, पुत्र लीलापत निवासी न्यू डी ब्लॉक सरस्वती विहार, नितिन पुत्र रामपाल सिंह निवासी कस्बा जानसठ, मुज्जफरनगर और बबलू पुत्र कैलाश निवासी जानसठ, मुज्जफरनगर के रूप में हुई है। मौके से पुलिस ने 19 एटीएम कार्ड, 24 हजार की नगदी, चार चैक बुक जैसी अन्य कई चीज़ें बरामद की है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।