Big News : आज से शुरू होने जा रहा है आईपीएल, पहले ही मैच में भिड़ेंगे धोनी और हार्दिक, जानिए कब और कहां देखें मैच - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आज से शुरू होने जा रहा है आईपीएल, पहले ही मैच में भिड़ेंगे धोनी और हार्दिक, जानिए कब और कहां देखें मैच

Yogita Bisht
3 Min Read
dhoni- hardik ipl

कोरोना महामारी की वजह से 2019 के बाद पहली बार आईपीएल के मुकाबले होमग्राउंड पर खेले जाएंगे। इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का आगाज़ आज यानी 31 मार्च से होगा। इस बार का पहला मुकाबला धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और हार्दिक की गुजरात टायटंस के बीच होगा।

आज होगा आईपीएल का पहला मुकाबला

पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टायटंस का मुकाबला चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ होगा। आईपीएल का पहला मुकाबला अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। कुल 10 टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी।

10 टीमें होंगी इस टूर्नामेंट का हिस्सा

दस टीमों को दो ग्रुप में बाटा गया है। ग्रुप ऐ और ग्रुप बी। पहले ग्रुप में रोहित की मुंबई इंडियन्स, नीतीश राणा की कोलकाता नाइट राइडर्स, संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स, डेविड वार्नर की दिल्ली कैपिटल्स और केएल राहुल की लखनऊ सुपरजायंट्स है।

तो वहीं ग्रुप बी में धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स, एडन मार्करम की सनराइजर्स हैदराबाद, शिखर धवन की पंजाब किंग्स, हार्दिक की गुजरात टायटंस और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को रखा गया हैं।    

28 मई को होगा फाइनल मुकाबला

10 टीमें इस खेल का हिस्सा होंगी। जिसमें 10 टीमों के बीच लीग स्टेज में 70 मैच खेले जाएंगे। एक टीम 14 मैच खेलेगी। जिसमें से सात अपने घरेलू मैदान में और सात विरोधी टीम के होम ग्राउंड में।

ग्रुप की टॉप चार टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। क्वालीफाई टीमों के बीच चार मुकाबले होंगे। अंतिम दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 28 मई को होगा।

कब और कहां देखें आईपीएल के मैच

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच पहला मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू हो जाएगा। जबकि टॉस 7:00 बजे होगा।

टीवी पर आपआईपीएल स्टार स्पोर्ट्स ग्रुप के किसी भी चैनल में देख सकते है। स्टार स्पोर्ट्स ग्रुप के अलग-अलग चैनलों में आप अपनी मनपसंद भाषा में मैच का आनंद ले सकते है। 

फ़ोन या फिर लैपटॉप पर आप लाइवमैच जियो सिनेमा एप (JIO CINEMA ) पर देख सकते हैं। आपको इस के लिए किसी भी सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता नहीं होगी।

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11

एमएस धोनी (कप्तान), डेवॉन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, मोईन अली, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, बेन स्टोक्स, राजवर्धन हैंगरगेकर और शिवम दूबे ।

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11

हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शिवम मावी,  अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा और विजय शंकर।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।