Highlight : IPL Final 2024 Pitch Report: बैटर्स या बॉलर्स, चेपॉक में किसका पलड़ा होगा भारी? टॉस की होगी अहम भूमिका - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IPL Final 2024 Pitch Report: बैटर्स या बॉलर्स, चेपॉक में किसका पलड़ा होगा भारी? टॉस की होगी अहम भूमिका

Uma Kothari
3 Min Read
Chidambaram Stadium Pitch

आईपीएल 2024 के फाइनल (IPL 2024 Final) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की आपस में आपस में भिड़ंत देखने को मिलेगी। जहां क्वालीफायर-1 KKR ने SRH को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। तो वहीं क्वालीफायर-2 में हैदराबाद ने RR को हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया।

ऐसे में आज दोनों के बीच(KKR vs SRH) खिताबी मुकाबला देखने को मिलेगा। ऐसे में चलिए जानते है की चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में हो रहे इस मुकाबले में बल्लेबाज या गेंदबाज, किसका पलड़ा भारी रहता है।

कैसा खेलेगी चेपॉक की पिच?(IPL Final 2024 Pitch Report)

आज दोनों ही टीमों के बीच फाइनल मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच ज्यादातर गेंदबाजों के लिए फायदेमंद साबित होती है। इसी मैदान में हैदराबाद और राजस्थान के बीच क्वालीफायर-2 खेला गया था। जहां स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला। ऐसे में इस पिच पर टॉस काफी अहम भूमिका निभा सकता है। जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। चेपॉक की धीमी पिच पर रन बनाना बैटर्स के लिए आसान नहीं होगा।

कैसे हैं आकंड़े? ( MA Chidambaram Stadium Stats)

दोनों ही टीमों हैदराबाद और राजस्थान के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को देखा जाएं KKR का पलड़ा भारी है। आईपीएल में दोनों अब तक 27 बार आमने-सामने आए है। जहां KKR ने 18 बार बाजी मारी है। तो वहीं SRH ने नौं मैचों में जीत दर्ज की है।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 27 मैच खेले गए है, जिसमें केकेआर की टीम ने 18 मैच में जीत हासिल की, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 मैचों में जीत हासिल की। केकेआर का हैदराबाद के खिलाफ टोटल 208 का रहा, जबकि हैदराबाद का केकेआर के खिलाफ टोटल 228 का रहा।

IPL Final 2024 में KKR का पलड़ा भारी

आईपीएल 2024 के लीग स्टेज में दोनों ही टीमों के बीच एक ही मुकाबला खेला गया था। जिसमें KKR ने SRH को चार रनों से हरा दिया था। तो वहीं प्लेऑफ में भी KKR ने आठ विकेट से मुकाबला जीता था। ऐसे में आज के इस मैच में KKR का पलड़ा भारी लग रहा है। दोनों ही टीमों के बीच आईपीएल के पहले मैच में भिड़ंत देखने को मिली थी। और अब आखिरी मुकाबला भी दोनों टीमों के बीच देखने को मिल रहा है।

Share This Article