Sports : 'धनश्री तो यूं ही बदनाम हुईं...', IPL 2025 के बीच एक बार फिर Yuzvendra Chahal आरजे महवश के साथ आए नजर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘धनश्री तो यूं ही बदनाम हुईं…’, IPL 2025 के बीच एक बार फिर yuzvendra chahal आरजे महवश के साथ आए नजर

Uma Kothari
3 Min Read
yuzvendra-chahal-spotted-with-rj-mahvash

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल(yuzvendra chahal) और आरजे महवश का नाम इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। कभी इंस्टा स्टोरी पर गुलदस्ते के साथ महवश(rj mahvash) को टैग करना। तो कभी एयरपोर्ट पर साथ देखे जाना। इन दोनों की नज़दीकियां अब छुपी नहीं रह गई हैं। अब एक बार फिर चहल और महवश की साथ में स्पॉटिंग ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

एयरपोर्ट पर साथ नज़र आए yuzvendra chahal with rj mahvash

IPL 2025 के बीच जहां सभी खिलाड़ी टीमों के साथ व्यस्त हैं। वहीं युजवेंद्र चहल को हाल ही में आरजे महवश के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया। चहल इस दौरान पिंक जर्सी और ब्लू जीन्स में दिखे। गले में हेडफोन लटकाए हुए थे और उनके पास काफी सामान भी था। वहीं महवश ब्लैक टीशर्ट और शॉर्ट्स में थीं। साथ में ग्रे जैकेट, व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक सनग्लासेस में उनका स्टाइल भी चर्चा का विषय बना रहा। दोनों को हंसी-मजाक करते हुए देखा गया और फिर महवश को प्लेयर्स की बस में बैठते हुए भी कैमरे ने कैद कर लिया।

फैंस के कमेंट्स ने मचाया तूफान

अब सोशल मीडिया पर इस मुलाकात को लेकर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, “और सब धनश्री को दोष दे रहे थे, अब देखो…असली मूड तो चहल का है!” वहीं एक और ने लिखा, “भाई अब तो पक्की बात लग रही है, दोनों का चेहरा बहुत कुछ कह रहा है।” कुछ लोग इसे सीधा धनश्री वर्मा से जोड़कर देख रहे हैं। कई यूज़र्स का कहना है कि “धनश्री तो बस नाम की बदनाम हुई, असली चालबाज़ी तो चहल की थी।”

ये भी पढ़े:- तलाक की खबरों के बीच Yuzvendra Chahal की Rj Mahvash के साथ तस्वीरें वायरल, फैले डेटिंग के रूमर्स

क्या वाकई दोनों कर रहे हैं डेट ?

हालांकि अब तक न चहल और न ही महवश की ओर से कोई ऑफिशियल बयान आया है। लेकिन इनकी बॉन्डिंग और कैमरे के सामने की केमिस्ट्री देखकर फैंस तो अपना मन बना ही चुके हैं। अब देखना ये होगा कि ये सिर्फ एक दोस्ती है, या सच में इस रिश्ते की कहानी कहीं और जा रही है।

Share This Article