Big News : IPL 2025 Suspended: रद हुआ IPL 2025, भारत पाकिस्तान तनाव के बीच लिया गया बड़ा फैसला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IPL 2025 Suspended: रद हुआ IPL 2025, भारत पाकिस्तान तनाव के बीच लिया गया बड़ा फैसला

Uma Kothari
3 Min Read
IPL_2025_Suspended_

IPL 2025 Suspended: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव(India-Pakistan War) को देखते हुए बीसीसीआई ने IPL 2025 का आयोजन रद्द करवा दिया। अब आज से आईपीएल के इस सीजन का कोई भी मैच नहीं होगा। केंद्र, सभी फ्रेंचाइजी और हितधारकों से चर्चा कर बोर्ड ने ये फैसला लिया है।

IPL 2025 Suspended

IPL 2025 Suspended: रद हुआ IPL 2025

जानकारी के लिए आपको बता दें कि आईपीएल में लीग स्टेज के अभी भी 13 मुकाबले होने थे। अभी तक किसी भी टीम ने अपनी प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई थी। बीते दिन गुरुवार को भी दिल्ली और पंजाब के बीच हो रहे मैच को बीच में ही रोका गया।

ऐसे में अब खबर है कि पूरे आईपीएल को ही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि अब तक ये जानकारी सामने नहीं आई है कि ये मैच फ्यूचर मं कब और कहां खेले जाएंगे। बोर्ड के लिए सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे पहले है। जल्द ही विदेशी खिलाड़ियों को भी उनके देश सुरक्षित पहुंचाया जाएगा।

विदेशी खिलाड़ियों को भी उनके देश सुरक्षित पहुंचाया जाएगा

बता दें कि धर्मशाला में मैच रुकने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी घबरा गए थे। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने ये दावा किया जा रहा था कि रिकी पोंटिग के साथ बाकी सभी खिलाड़ी अपने देश वापस आना चाहते है। हालांकि एयरपोर्ट बंद होने के कारण खिलाड़ियों को धर्मशाला से रेल के मार्ग से दिल्ली लाया गया।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव India-Pakistan War

बता दें कि IPL 2025 में 57 मैच सफलतापूर्वक पूरे हुए। 8 मई को धर्मशाला में हुए 58वें मैच (PBKS vs DC) को सुरक्षा के चलते रोका गया। जम्मू समेक पाकिस्तान ने देश के कई जगहों पर ड्रोन हमले किेए। जिसे भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक मार गिराए।

IPL 2025 में इन टीमों के बचे हैं मैच

  • 59: LSG vs RCB
  • 60: SRH vs KKR
  • 61: PBKS vs MI
  • 62: DC vs GT
  • 63: CSK vs RR
  • 64: RCB vs SRH
  • 65: GT vs LSG
  • 66: MI vs DC
  • 67: RR vs PBKS
  • 68: RCB vs KKR
  • 69: GT vs CSK
  • 70: LSG vs SRH
Share This Article