Sports : IPL 2025: RCB की घर में पहली हार, इन खिलाड़ियों पर बरसे कप्तान रजत पाटीदार, बताई हार की वजह - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IPL 2025: RCB की घर में पहली हार, इन खिलाड़ियों पर बरसे कप्तान रजत पाटीदार, बताई हार की वजह

Uma Kothari
3 Min Read
RCB vs GT

बीते दिन आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अपने घर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। RCB द्वारा दिए गए 170 रनों के लक्ष्य को गुजरात(RCB vs GT) ने बेहद आसानी से हासिल कर लिया। बता दें कि ये इस सीजन में RCB की पहली हार थी। इससे पहले हुए दो मुकाबले टीम ने जीते थे।

मैच के बाद RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने हार के पीछे पावरप्ले में 3 विकेट गंवाने को सबसे बड़ा कारण बताया। खासकर जब विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे ही ओवर में 7 रन बनाकर आउट हो गए तो टीम दबाव में आ गई।

कप्तान रजत पाटीदार ने बताया हार का कारण

मैच के बाद रजत पाटीदार ने माना कि शुरुआती झटकों के बाद उनकी टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ना चाहती थी। लेकिन जल्दी विकेट गिरने से वो 190 रन के आसपास भी नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा, “शुरुआती विकेटों ने हमें बड़ा नुकसान पहुंचाया। पावरप्ले में तीन विकेट गिरने से हम बैकफुट पर आ गए। हालांकि हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मुकाबले को 18वें ओवर तक खींचा जो काबिले-तारीफ है।”

RCB की बैटिंग में कुछ पॉजिटिव बातें भी दिखीं

हालांकि, जितेश शर्मा (33), लियाम लिविंगस्टोन (54) और टिम डेविड (32) ने अच्छी पारियां खेलीं। जिससे RCB ने सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने की कोशिश की। कप्तान पाटीदार ने इसे टीम के लिए सकारात्मक संकेत बताया। उन्होंने कहा, “जिस इरादे से हमारी बल्लेबाजी यूनिट खेल रही है, वह आगे के मैचों के लिए अच्छा संकेत है।”

कैसे हारी RCB? – सिराज ने दिया शुरुआती झटका

RCB का टॉप ऑर्डर बिखर गया। जिससे टीम दबाव में आ गई। यहीं कारण है कि आरसीबी बोर्ड पर बड़ा स्कोर नहीं लगा पाई।

  • विराट कोहली (7) – अरशद खान की गेंद पर कैच आउट (दूसरा ओवर)
  • देवदत्त पडिक्कल (4) – सिराज ने आउट किया (तीसरा ओवर)
  • फिल साल्ट (14) – सिराज ने विकेट लिया (पांचवा ओवर)
  • रजत पाटीदार (12) – इशांत शर्मा की गेंद पर आउट (सातवां ओवर)

अंक तालिका में RCB तीसरे स्थान पर खिसकी

इस हार के बाद RCB अंक तालिका में पहले से तीसरे नंबर पर आ गई। जबकि गुजरात टाइटंस जीत के बावजूद चौथे स्थान पर ही बनी हुई है।

  • पहला स्थान – पंजाब किंग्स
  • दूसरा स्थान – दिल्ली कैपिटल्स
  • तीसरा स्थान – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
Share This Article