Sports : RCB Vs CSK: प्वाइंट्स टेबल पर शीर्ष पर RCB, चेन्नई की नौंवी हार, 17 साल के आयुष की धमाकेदार पारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

RCB vs CSK: प्वाइंट्स टेबल पर शीर्ष पर RCB, चेन्नई की नौंवी हार, 17 साल के आयुष की धमाकेदार पारी

Uma Kothari
3 Min Read
IPL 2025 RCB vs CSK HIGHLIGHTS

IPL 2025 में बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जहां RCB ने CSK को दो रनों से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह मजबूत कर ली। इस जीत के साथ आसीबी 16 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर पहुंच गई है।

RCB vs CSK में सीएसके को नौवीं हार मिली। इसी के साथ टीम 10वें पायदान पर मौजूद है। बीते दिन चिन्नास्वामी में खेले गए इस मैच में बेंगलुरू टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। जहां टीम ने पांच विकेट खोकर 213 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में चेन्नई केवल पांच विकेट गवाकर 211 रन ही बना पाई।

चेन्नई की नहीं रही अच्छी शुरुआत RCB vs CSK

214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत अच्छी रही। लेकिन टीम ने दो विकेट भी बड़ी ही हल्के में खो दिए। टीम के 58 के स्कोर पर दो विकेट गिर चुके थे। शेख रशीद 14 और सैम करन पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आयुष म्हात्रे और रवींद्र जडेजा ने पारी को संभाला दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी हुई।

17 साल के आयुष की धमाकेदार पारी

17 साल के आयुष ने 48 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली। जिसमें नौ चौके और पांच छक्के शामिल है। तो वहीं रवींद्र जडेजा ने 45 गेंदों में 77 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे। महेंद्र सिंह धोनी ने 12 और शिवम दुबे ने आठ* रनों की पारी खेली। आरसीबी के लिए लुंगी एनगिडी ने तीन, क्रुणाल पांड्या और यश दयाल ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।

आरसीबी ने 213 रन बोर्ड पर लगाए

पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम को विराट कोहली और जैकब बेथेल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 97 रनों की पारी खेली। मथीशा पथिराना ने बेथेल को चलता किया। उन्होंने 33 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने आठ चौके और दो छक्के मारे। इसके साथ ही किंग कोहली ने 62 रनों की पारी खेली।

रोमारियो शेफर्ड ने खेली धमाकेदार पारी

आखिरी ओवर में रोमारियो शेफर्ड ने धमाल मचा दिया। शेफर्ड ने 14 गेंदों में नाबाद 53 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 213 पर पहुंचाया। चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तीन विकेट मथीशा पथिराना ने झटके। तो वहीं नूर अहमद और सैम करन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।


Share This Article