MI vs DC Highlights: बीते दिन IPL 2025 में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच मुकाबला खेला गया। जहां पर MI ने DC को 59 रनों से मात दे दी। इस जीत के साथ मुंबई ने प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है। तो वहीं दिल्ली का प्लेऑफ का सफर समाप्त हो गया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 180 रन बोर्ड पर लगाए। आखिरी दो ओवर में टीम ने 48 रन जोड़कर ये बड़ा लक्ष्य दिल्ली को दिया। जिसके जवाब में DC केवल 121 रन ही बना पाई। ऐसे में गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बाद मुंबई प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है।
प्लेऑफ में पहुंची मुंबई MI vs DC Highlights
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने केवल 27 रनों के स्कोर पर अपने तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को खो दिया। जहां केएल राहुल 11 रन बनाकर आउट हुए। तो वहीं फाफ डु प्लेसिस और अभिषेक पोरेल ने भी छह-छह रनों की पारी खेली।
थोड़ी कुछ पार्टनरशिप विपराज निगम और समीर रिजवी के बीच पनप रही थी। लेकिन तभी विपराज 20 रन बनाकर आउट हो गए। 65 रनों के स्कोर में दिल्ली की आधी टीम पवेलियन में बैठी हुई थी। ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष शर्मा जैसे फिनिशर भी इस मैच में चल नहीं पाए।
दिल्ली का प्रदर्शन बहुत बुरा
समीर रिजवी डटे हुए थे। लेकिन दूसरे छोर से उनको किसी का साथ नहीं मिला। दबाव में उन्होंने 39 रनों की पारी खेली। लेकिन टीम को जीत की तरफ नहीं ले जा पाए। टीम ने पांच विकेट के नुकसान में 103 रन बना लिए थे। हालांकि अगले 18 रनों में पांच विकेट गंवा दिए। दिल्ली का हाल कल के मैच में इतना बुरा था कि टीम के सात बल्लेबाज दहाई रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।
बुमराह-सैंटनर ने बरपाया कहर
मुंबई इंडियंस के लिए मिचेल सैंटनर और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विल जैक्स और कर्ण शर्मा ने भी एक-एक सफलता मिली।